{"_id":"632c3cc5a2fe3036711fc018","slug":"father-filed-kidnapping-case-father-his-daughter-did-not-return-home-in-kasganj","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kasganj News: बाजार गई युवती नहीं लौटी घर, पिता ने दर्ज कराया अपहरण का मुकदमा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kasganj News: बाजार गई युवती नहीं लौटी घर, पिता ने दर्ज कराया अपहरण का मुकदमा
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Published by: मुकेश कुमार
Updated Thu, 22 Sep 2022 04:15 PM IST
विज्ञापन
सार
युवती आठ सितंबर से लापता है। कुछ दिन पहले उसके पिता के पास एक फोन कॉल आया। फोन करने वाले ने कहा कि तुम्हारी बेटी सुरक्षित है, लौट आएगी, लेकिन वह बुधवार तक वापस नहीं आएगी।

सांकेतिक तस्वीर
विस्तार
कासगंज की एक कॉलोनी निवासी युवती बाजार सामान खरीदने गई, इसके बाद घर नहीं लौटी। युवती के पिता ने इस संबंध में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है। पिता का कहना है कि उसे अज्ञात नंबर से फोन आया था कि तुम्हारी बेटी सुरक्षित है और घर लौट आएगी, लेकिन अभी तक वो घर नहीं आई है। पुलिस सर्विलांस की मदद से युवती को बरामद करने के प्रयास में जुटी है।
विज्ञापन

Trending Videos
आठ सितंबर को एक युवती अपने परिजनों को बाजार जाने की कहकर घर से निकली थी। देर शाम तक वह घर वापस नहीं आई तो परिजनों को चिंता हुई। तलाश करने पर भी उसका पता नहीं चला। युवती के पिता ने बताया कि उनके मोबाइल पर अलग-अलग नंबर से फोन आया। कहा गया कि तुम्हारी बेटी सुरक्षित है और जल्द घर पहुंच जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार देरशाम तक युवती घर नहीं आई तो पिता ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ बहला-फुसलाकर अगवा किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस सर्विलांस की मदद से युवती को बरामद करने के प्रयास में जुटी है। थाना प्रभारी सिद्धार्थ तोमर ने बताया युवती के पिता की तहरीर के आधार पर संबंधित धारा में मामला दर्ज कर लिया गया है। सर्विलांस की मदद ली जा रही है।