{"_id":"694cc72ad0ce7f3bf400aced","slug":"son-murdered-his-mother-after-seeing-with-her-lover-in-kasganj-2025-12-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: प्रेमी के साथ पी शराब...फिर इस हाल में मिली मां, आपा खो बैठा नाबालिग बेटा; बेरहमी से उतारा माैत के घाट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: प्रेमी के साथ पी शराब...फिर इस हाल में मिली मां, आपा खो बैठा नाबालिग बेटा; बेरहमी से उतारा माैत के घाट
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Published by: अरुन पाराशर
Updated Thu, 25 Dec 2025 10:40 AM IST
सार
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है। नाबालिग बेटे ने अपनी मां को माैत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद वह शव के साथ पूरी रात घर में ही रहा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
विज्ञापन
महिला की बेरहमी से हत्या की गई।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
कासगंज के गांव हकीमगंज में मंगलवार रात मां को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख 14 वर्षीय नाबालिग बेटा आपा खो बैठा। डंडे से ताबड़तोड़ सिर पर वार कर उसने मां की हत्या कर दी। हत्या के बाद वह पूरी रात शव के साथ घर में रहा। बुधवार सुबह पुलिस सूचना दी और मां के प्रेमी पर हत्या का आरोप लगा दिया। पुलिस ने मामले जांच शुरू की। प्रेमी और किशोर दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो सच सामने आ गया। पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में ले लिया है। पिता की तहरीर पर बेटे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Trending Videos
गांव निवासी सत्यपाल पंजाब में ईंट-भट्ठे पर चौकीदारी करते हैं। गांव में पत्नी रेखा देवी (50) अपने एक बेटे के साथ रहती थी। वह कुछ समय पहले ही पंजाब से गांव आई थीं। मंगलवार रात रेखा और उसके प्रेमी भूरा ने साथ बैठकर शराब पी। इसी बीच किशोर ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। गुस्से में उसने डंडे से पहले भूरा पर प्रहार किया तो वह भाग निकला। इसके बाद मां पर ताबड़तोड़ डंडे से कई प्रहार किए। इससे रेखा लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
किशोर खून से लथपथ मां के पास काफी देर तक बैठा रहा। फिर चारपाई पर जाकर सो गया। रात भर खून रिसने से रेखा की मौत हो गई। किशोर सुबह सोकर उठा तो देखा मां की मौत हो चुकी है। इसके बाद उसने मां की हत्या का आरोप उसके प्रेमी भूरा पर लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भूरा को हिरासत में लिया तो उसने पूछताछ में रात का सारा घटनाक्रम बता दिया। पुलिस ने किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह टूट गया और जुर्म कुबूल लिया। अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि किशोर ने मां को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालात में देखने पर मार डाला, उसे हिरासत में ले लिया गया है।
ये भी पढ़ें-UP: मोमोज-चाऊमीन, बर्गर खाने से मौत! फास्ट फूड से बच्चों की सेहत पर संकट, हर पांचवां बच्चा पेट रोग का शिकार
ये भी पढ़ें-UP: मोमोज-चाऊमीन, बर्गर खाने से मौत! फास्ट फूड से बच्चों की सेहत पर संकट, हर पांचवां बच्चा पेट रोग का शिकार
