{"_id":"694c2d2e2f4c37a32c0e8c5b","slug":"three-long-distance-express-trains-were-delayed-due-to-fog-kasganj-news-c-175-1-agr1054-141265-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kasganj News: कोहरे में लंबी दूरी की तीन एक्सप्रेस ट्रेनें हुईं लेट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kasganj News: कोहरे में लंबी दूरी की तीन एक्सप्रेस ट्रेनें हुईं लेट
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Wed, 24 Dec 2025 11:43 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कासगंज। घने कोहरे का असर लंंबी दूरी की ट्रेनों पर पड़ रहा है। कोहरा के चलते लखनऊ-साबरमती एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से कासगंज जंक्शन पहुंची। जयपुर-लखनऊ एक्सप्रेस और आगरा फोर्ट-रामनगर एक्सप्रेस पर मामूली असर रहा। ट्रेनों के लेट होने से ठंड में लोग परेशान रहे।तापमान में गिरावट आने से लगातार घना कोहरा पड़ रहा है। कोहरे में दृश्यता कम होने से लंबी दूरी की ट्रेनों की गति पर भी असर पड़ रहा है। कोहरा का सबसे अधिक लखनऊ-साबरमती एक्सप्रेस पर पड़ा। यह ट्रेन 2:30 घंटा विलंब से कासगंज जंक्शन पर पहुंची। जयपुर-लखनऊ एक्सप्रेस 3:43 की जगह सुबह 3:53 बजे 10 मिनट देरी से पहुंची। आगरा फोर्ट से रामनगर जाने वाली ट्रेन रात 1:05 बजे के स्थान पर सुबह 1:20 बजे 15 मिनट देरी से पहुंची। गंजडुंडवारा निवासी अरविंद कुमार ने बताया कि बताया कि लखनऊ-साबरमती से जयपुर जाना था। ट्रेन के लेट होने से ठंड में उन्हें काफी परेशानी हुई।
Trending Videos
