{"_id":"676b85145e3db444f700dfe2","slug":"fight-with-mother-in-law-or-distance-with-husband-family-counseling-center-of-agra-save-falling-relationships-2024-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: सास से झगड़ा या फिर पति से दूरियां, आगरा परिवार परार्श केन्द्र ने वर्ष 2024 में दरकते रिश्तों को यूं बचाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: सास से झगड़ा या फिर पति से दूरियां, आगरा परिवार परार्श केन्द्र ने वर्ष 2024 में दरकते रिश्तों को यूं बचाया
अमर उजाला नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 25 Dec 2024 09:37 AM IST
विज्ञापन
सार
नए साल के स्वागत के लिए आगरा तैयार है। ऐसे में बात करें बीते साल 2024 की, तो यहां परिवार परामर्श केन्द्र में कई पारिवारिक मामले ऐसे आए, जहां काउंसलर ने टूटते रिश्तों को बचाया।

परिवार परामर्श केंद्र की ओर से सफल दंपतियों को ताज खेमा के पास सम्मानित किया गया
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
सास की टोकाटाकी। पति की शराब पीने की आदत। ऑफिस से देर से आना। घर के लिए खर्च नहीं देना। मायके वालों से पत्नी का अधिक बातें करना... पति-पत्नी के बीच इन्हीं मामूली बातों को लेकर मनमुटाव हुए। सालभर में इस तरह की शिकायतों के 4497 मामले परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचे। 1025 में रिश्तों के धागे मजबूत हुए, रिश्तों की दूरियां भी मिट गईं।
मंगलवार को एक होकर घर पहुंचने वाले ऐसे ही 20 दंपतियों को ताजमहल के साये में सम्मानित किया गया। अपर पुलिस उपायुक्त प्रोटोकाल और नोडल प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र ने बताया कि पुलिस लाइन में पति-पत्नी की काउंसिलिंग कराई जाती है। सालभर में जो मामले आए, उनमें ज्यादातर में पति-पत्नी की शिकायत घरेलू थी।
काउंसलर्स ने दोनों को आमने-सामने बैठाकर और परिवार के लोगों को बुलाकर समझाया, जिसके सकारात्मक नतीजे भी सामने आ रहे हैं। इस साल 1025 जोड़ों के बीच सुलह करा दी गई। ब्यूरो एक दूजे का हाथ पकड़े नजर आए....विवाद के बाद घर पहुंचने वाले ऐसे ही 20 जोड़ों को मंगलवार को ताजमहल का भ्रमण कराया गया था। इस दाैरान पति-पत्नी ने भ्रमण का पूरा आनंद लिया। वह एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए। पति-पत्नी ने पुलिस के साथ अपनी फोटो भी खिंचवाईं।

Trending Videos
मंगलवार को एक होकर घर पहुंचने वाले ऐसे ही 20 दंपतियों को ताजमहल के साये में सम्मानित किया गया। अपर पुलिस उपायुक्त प्रोटोकाल और नोडल प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र ने बताया कि पुलिस लाइन में पति-पत्नी की काउंसिलिंग कराई जाती है। सालभर में जो मामले आए, उनमें ज्यादातर में पति-पत्नी की शिकायत घरेलू थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
काउंसलर्स ने दोनों को आमने-सामने बैठाकर और परिवार के लोगों को बुलाकर समझाया, जिसके सकारात्मक नतीजे भी सामने आ रहे हैं। इस साल 1025 जोड़ों के बीच सुलह करा दी गई। ब्यूरो एक दूजे का हाथ पकड़े नजर आए....विवाद के बाद घर पहुंचने वाले ऐसे ही 20 जोड़ों को मंगलवार को ताजमहल का भ्रमण कराया गया था। इस दाैरान पति-पत्नी ने भ्रमण का पूरा आनंद लिया। वह एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए। पति-पत्नी ने पुलिस के साथ अपनी फोटो भी खिंचवाईं।