सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Fire broke out in a three-storey house in Kasganj family came out in time goods worth lakhs burnt

UP: कासगंज में तिमंजिला मकान में लगी आग, समय रहते निकल आया परिवार; जल गया लाखों का सामान

संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Sun, 26 May 2024 05:26 PM IST
सार

सोरोंजी के मोहल्ला पजाया में तिमंजिला मकान को आग ने घेर लिया। जैसे ही आग की लपटें उठना शुरू हुईं तो पूरा परिवार बाहर निकल आया। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक घर के अंदर रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। 
 

विज्ञापन
Fire broke out in a three-storey house in Kasganj family came out in time goods worth lakhs burnt
तिमंजिला मकान में लगी आग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कासगंज के सोरोंजी में ठंडी सड़क स्थित मोहल्ला पजाया में रविवार सुबह 11 बजे एक तिमंजिला मकान की ऊपरी मंजिल पर आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने का कारण विद्युत लाइन में शाॅर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची अग्निशमन दल की दो गाड़ियों ने लगभग दो घंटों में किसी तरह आग पर काबू पाया।
Trending Videos


यह आग स्थानीय निवासी व सफाई कर्मचारी संघ के नेता रामदास अमल के मकान में लगी। मकान की तीसरी मंजिल पर आग लगते ही सारा परिवार घर से निकलकर बाहर आ गया और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकलकर्मी किसी तरह पास के एक मंजिला मकान की छत से सीढ़ी लगाकर मकान की छत पर पहुंचे और छत के रास्ते मकान के अंदर प्रवेश कर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। दूसरी दमकल के अग्निशमनकर्मी प्रभावित मकान के सामने की छत पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


कोतवाली के समीप राजमार्ग किनारे स्थित इस मकान में लगी आग से तीसरी मंजिल पर लगे दो एसी, बैड, सोफा, अलमारी, बक्से, पहनने-बिछाने के कपड़े जलाकर राख कर दिए। वहीं गृहस्वामी रामदास अमल के अनुसार अलमारी में रखी 1.65 लाख की नगदी, एक हीरे की अंगूठी व पांच तोले सोने के जेवरात भी जलकर राख हो गए। घटना के दौरान सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में तैनात पुलिसकर्मी और तमाशबीन खड़े नजर आए। राजमार्ग से गुजर रहे वाहन भी धीरे-धीरे रेंगकर निकल रहे थे। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed