{"_id":"6747f59562c9328f200efaba","slug":"fire-in-a-transport-company-young-man-burnt-alive-skeleton-was-found-two-days-later-2024-11-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: वो अभागा कौन था...ट्रांसपोर्ट कंपनी में लगी आग में जिंदा जल गया, दो दिन बाद मलबे में मिला कंकाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: वो अभागा कौन था...ट्रांसपोर्ट कंपनी में लगी आग में जिंदा जल गया, दो दिन बाद मलबे में मिला कंकाल
अमर उजाला, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 28 Nov 2024 10:16 AM IST
सार
आगरा में यमुना किनारा मार्ग पर ट्रांसपोर्ट कंपनी में आग लगने की घटना के बाद लापरवाही की हद पार कर दी गई। किसी को अंदाजा भी नहीं था कि कंपनी के अंदर सो रहा युवक जिंदा जल गया। दो दिन बाद मलबे में दबा युवक का कंकाल मिला। मरने वाला कौन ही इसकी भी जानकारी अभी नहीं हो सकी है।
विज्ञापन
आग
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के यमुना किनारा मार्ग पर दरेसी नंबर तीन में एक बंद ट्रांसपोर्ट कंपनी में दो दिन पहले आग लगी थी। बुधवार को मलबा हटाया गया तो उसमें नर कंकाल मिला। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। आशंका है कि किसी युवक की जिंदा जलकर माैत हो गई। पुलिस की लापरवाही भी सामने आई। उन्होंने आग बुझने पर भी मलबे को चेक नहीं किया था। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। मरने वाला काैन था और बंद ट्रांसपोर्ट कंपनी में क्यों आया था? इस बारे में पुलिस पड़ताल में लगी हुई है।
सैंया निवासी देवेंद्र सिंह गुर्जर की यमुना किनारा मार्ग पर रेलवे पुल के पास पहली मंजिल पर ट्रांसपोर्ट कंपनी है। थाना मंटोला के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ट्रांसपोर्ट कंपनी का भवन रेलवे की जमीन पर बना है। बिल्डिंग काफी पुरानी है। इस पर रेलवे ने सील लगा दी थी। पांच साल से ट्रांसपोर्ट कंपनी बंद पड़ी थी। सोमवार को दोपहर में आग लग गई थी। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल ने आग पर काबू पाया, इसके बाद लाैट आई। भूतल पर पेठे की दुकान है।
Trending Videos
सैंया निवासी देवेंद्र सिंह गुर्जर की यमुना किनारा मार्ग पर रेलवे पुल के पास पहली मंजिल पर ट्रांसपोर्ट कंपनी है। थाना मंटोला के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ट्रांसपोर्ट कंपनी का भवन रेलवे की जमीन पर बना है। बिल्डिंग काफी पुरानी है। इस पर रेलवे ने सील लगा दी थी। पांच साल से ट्रांसपोर्ट कंपनी बंद पड़ी थी। सोमवार को दोपहर में आग लग गई थी। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल ने आग पर काबू पाया, इसके बाद लाैट आई। भूतल पर पेठे की दुकान है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार को दुकानदार ने मलबा निकाला। मलबे में कंकाल देखकर सभी चाैंक गए। पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि बंद कंपनी में दरवाजा टूटा पड़ा है। उसमें कबाड़ भरा था। पास ही स्थित रेलवे लाइन की तरफ से कुछ लोग आकर बैठ जाते हैं। नशा करते हैं। आशंका है कि कंकाल ऐसे ही किसी युवक का होगा। आग लगने पर वह जिंदा जल गया, बाहर नहीं आ सका। कंपनी बंद होने के कारण बिजली की कोई लाइन नहीं है। ऐसे में शाॅर्ट सर्किट की संभावना नहीं है।
ये भी पढ़ें - तीन डॉक्टर सहित पांच की मौत: मां ज्योत जलाकर करती रही इंतजार, घर आई बेटे की लाश; चीत्कारों ने चीर दिया कलेजा
ये भी पढ़ें - तीन डॉक्टर सहित पांच की मौत: मां ज्योत जलाकर करती रही इंतजार, घर आई बेटे की लाश; चीत्कारों ने चीर दिया कलेजा
सीसीटीवी फुटेज देख रही पुलिस
पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देख रही है, जिससे यह पता चल जाए कि ट्रांसपोर्ट कंपनी की तरफ काैन-काैन आया। आग लगी तो जलने वाला बाहर क्यों नहीं आ सका? आसपास के क्षेत्र से कोई लापता तो नहीं है। इसलिए लापता लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।
ये भी पढ़ें - Taj Mahal: ताजमहल पर बदल दी गई ये व्यवस्था, कतार में नहीं लगेंगे बुजुर्ग; ऐसे लोगों को भी मिलेगी बड़ी राहत
पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देख रही है, जिससे यह पता चल जाए कि ट्रांसपोर्ट कंपनी की तरफ काैन-काैन आया। आग लगी तो जलने वाला बाहर क्यों नहीं आ सका? आसपास के क्षेत्र से कोई लापता तो नहीं है। इसलिए लापता लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।
ये भी पढ़ें - Taj Mahal: ताजमहल पर बदल दी गई ये व्यवस्था, कतार में नहीं लगेंगे बुजुर्ग; ऐसे लोगों को भी मिलेगी बड़ी राहत
पहचान की हो रही कोशिश
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि ट्रांसपोर्ट कंपनी से मलबा निकाला गया तो कंकाल मिला। मृतक काैन है? इस बारे में पता नहीं चल सका है। आसपास के इलाके में पता किया जा रहा है। अगर, कोई व्यक्ति गुम हुआ होगा तो परिजन संपर्क करेंगे। पहचान होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - UP: जेठानी की एक बात चीर गई कलेजा, बर्दाश्त न कर सकी देवरानी; शादी की पहली सालगिरह पर उठाया खौफनाक कदम
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि ट्रांसपोर्ट कंपनी से मलबा निकाला गया तो कंकाल मिला। मृतक काैन है? इस बारे में पता नहीं चल सका है। आसपास के इलाके में पता किया जा रहा है। अगर, कोई व्यक्ति गुम हुआ होगा तो परिजन संपर्क करेंगे। पहचान होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - UP: जेठानी की एक बात चीर गई कलेजा, बर्दाश्त न कर सकी देवरानी; शादी की पहली सालगिरह पर उठाया खौफनाक कदम
छीपीटोला मंडी में हो चुका है हादसा
यह कोई पहला मामला नहीं है। छीपीटोला मंडी में एक केमिकल की दुकान में दो साल पहले आग लगी थी। इस आग में कर्मचारी युवक जिंदा जल गया था। मगर, पता दूसरे दिन चला था। दुकान से मलबा निकाला गया था। तब जानकारी हो सकी थी।
यह कोई पहला मामला नहीं है। छीपीटोला मंडी में एक केमिकल की दुकान में दो साल पहले आग लगी थी। इस आग में कर्मचारी युवक जिंदा जल गया था। मगर, पता दूसरे दिन चला था। दुकान से मलबा निकाला गया था। तब जानकारी हो सकी थी।