{"_id":"672af3fc9507e85958042e3b","slug":"fire-in-electronics-warehouse-four-families-trapped-in-flats-2024-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: इलेक्ट्राॅनिक्स के गोदाम में आग, फ्लैटों में फंसे चार परिवार...ऐसे निकल सके बाहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: इलेक्ट्राॅनिक्स के गोदाम में आग, फ्लैटों में फंसे चार परिवार...ऐसे निकल सके बाहर
अमर उजाला नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 06 Nov 2024 10:13 AM IST
सार
आगरा के सदर क्षेत्र स्थित मां दुर्गा कॉम्प्लेक्स बिल्डिंग में ई-स्कूटी में आग लग गई। इस आग की चपेट में गोदाम आ गया। गोदाम से लपटें उठीं तो फ्लैटों में रह रहे चार परिवार फंस गए। स्थानीय लोगों ने सीढ़ी लगाकर उन्हें बाहर निकाला।
विज्ञापन
स्कूटी में लगी आग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के सदर क्षेत्र स्थित मां दुर्गा कॉम्प्लेक्स बिल्डिंग के बेसमेंट में खड़ी एक ई-स्कूटी में मंगलवार को आग लग गई। धुआंं उठता देख काॅम्प्लेक्स में रह रहे परिवार दहशत में आ गए। स्थानीय लोगों ने सीढ़ी लगाकर उन्हें बाहर निकाला। फायरब्रिगेड की टीम पहुंचने से पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया।
मां दुर्गा काॅम्प्लेक्स की दूसरी मंजिल पर चार फ्लैट में सगे भाई अजय मित्तल, विजय मित्तल, मनोज मित्तल और वरुण मित्तल रहते हैं। अजय मित्तल ने पुलिस को बताया कि बेसमेंट में उनका इलेक्ट्राॅनिक उपकरण का गोदाम है। मंगलवार शाम तकरीबन 6 बजे बेसमेंट में खड़ी ई-स्कूटी में आग लग गई।
आग की चपेट में गोदाम में रखी वाशिंग मशीन व अन्य उपकरण भी आ गए। धुआं फ्लैट तक आने पर सभी दहशत में आ गए। पड़ोसियों ने परिवार के लोगों को बाहर निकाला। सूचना पर दमकल भी आ गई। मगर, तब तक आग बुझा ली गई।
Trending Videos
मां दुर्गा काॅम्प्लेक्स की दूसरी मंजिल पर चार फ्लैट में सगे भाई अजय मित्तल, विजय मित्तल, मनोज मित्तल और वरुण मित्तल रहते हैं। अजय मित्तल ने पुलिस को बताया कि बेसमेंट में उनका इलेक्ट्राॅनिक उपकरण का गोदाम है। मंगलवार शाम तकरीबन 6 बजे बेसमेंट में खड़ी ई-स्कूटी में आग लग गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
आग की चपेट में गोदाम में रखी वाशिंग मशीन व अन्य उपकरण भी आ गए। धुआं फ्लैट तक आने पर सभी दहशत में आ गए। पड़ोसियों ने परिवार के लोगों को बाहर निकाला। सूचना पर दमकल भी आ गई। मगर, तब तक आग बुझा ली गई।