{"_id":"5e550b178ebc3ef3cd1809d3","slug":"firozabad-police-alert-after-aligarh-delhi-protest-over-caa","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"दिल्ली-अलीगढ़ की घटना के बाद हाईअलर्ट पर कांचनगरी, मिश्रित आबादी में बढ़ाया पुलिसबल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्ली-अलीगढ़ की घटना के बाद हाईअलर्ट पर कांचनगरी, मिश्रित आबादी में बढ़ाया पुलिसबल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फिरोजाबाद
Published by: Abhishek Saxena
Updated Wed, 26 Feb 2020 12:14 AM IST
सार
फिरोजाबाद जनपद में 20 दिसम्बर में नागरिकता कानून बिल के विरोध में जमकर हिंसा हुई थी। जिसमें सात लोग मारे गए थे।
विज्ञापन
फ्लैग मार्च करते फिरोजाबाद पुलिस के जवान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
फिरोजाबाद में दिल्ली व अलीगढ़ के उपद्रव के बाद पुलिस-प्रशासन चौकन्ना है। मंगलवार सुबह से एसएसपी सचिंद्र पटेल, एसपी देहात राजेश कुमार सिंह व एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह सहित पुलिसबल शहर में ही डेरा डाले रहे। पुलिसफोर्स ने रसूलपुर थाने से लेकर सिनेमा चौराहे तक पैदल मार्च किया।
चेतावनी दी गई कि मनमानी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि फिरोजाबाद जनपद में 20 दिसम्बर में नागरिकता कानून बिल के विरोध में जमकर हिंसा हुई थी। जिसमें सात लोग मारे गए थे। एक बार फिर से दिल्ली में हुए हिंसक विरोध के बाद फिरोजाबाद में सतर्कता बरती जा रही है।
सोमवार देर रात एसएसपी सचिंद्र पटेल ने शहर में भ्रमण करने के साथ चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया था। मंगलवार को सुबह से पुलिस फोर्स हाईअलर्ट पर था। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में पुलिस की टीमें गश्त करती दिखाई दीं। साप्ताहिक बंदी के दिन होने के बाद भी बाजार में फोर्स तैनात रहा।
Trending Videos
चेतावनी दी गई कि मनमानी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि फिरोजाबाद जनपद में 20 दिसम्बर में नागरिकता कानून बिल के विरोध में जमकर हिंसा हुई थी। जिसमें सात लोग मारे गए थे। एक बार फिर से दिल्ली में हुए हिंसक विरोध के बाद फिरोजाबाद में सतर्कता बरती जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार देर रात एसएसपी सचिंद्र पटेल ने शहर में भ्रमण करने के साथ चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया था। मंगलवार को सुबह से पुलिस फोर्स हाईअलर्ट पर था। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में पुलिस की टीमें गश्त करती दिखाई दीं। साप्ताहिक बंदी के दिन होने के बाद भी बाजार में फोर्स तैनात रहा।
एसएसपी, एसपी सिटी एवं एसपी देहात पुलिस फोर्स के साथ थाना रसूलपुर पर पूरे दिन कैंप किए रहे। दोपहर 12 बजे के करीब थाना प्रभारी रसूलपुर फतेह बहादुर सिंह भदौरिया, दक्षिण के प्रमोद मलिक ने भारी पुलिस फोर्स के साथ बाजार में भ्रमण किया।
इस दौरान लोगों से बातचीत की। आपसी सौहार्द एवं शांति बनाए रखने का आह्वान किया। इधर एसएसपी सचिंद्र पटेल ने कहा कि दिल्ली की घटना के मद्देनजर फोर्स ने ही शहर में फ्लैगमार्च किया है ताकि जनमानस में सुरक्षा की ही भावना जाग्रत हो सके। असामाजिक तत्वों द्वारा यदि कोई गलत हरकत करने का प्रयास किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर की जा रही निगरानी
एसएसपी सचिंद्र पटेल ने कहा सोशल मीडिया पर डाली जा रही पोस्टिंग की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। यदि कोई गलत पोस्ट डालेगा तो उसका चिह्नांकन करके सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि जिले में सभी मोबाइल फोन व सोशल मीडिया पर एक्टिव लोगों की व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक पर अलग से निगरानी टीम जुटी है। यदि कोई किसी की भावनाओं को आहत किए जाने वाली पोस्ट डालेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
इस दौरान लोगों से बातचीत की। आपसी सौहार्द एवं शांति बनाए रखने का आह्वान किया। इधर एसएसपी सचिंद्र पटेल ने कहा कि दिल्ली की घटना के मद्देनजर फोर्स ने ही शहर में फ्लैगमार्च किया है ताकि जनमानस में सुरक्षा की ही भावना जाग्रत हो सके। असामाजिक तत्वों द्वारा यदि कोई गलत हरकत करने का प्रयास किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर की जा रही निगरानी
एसएसपी सचिंद्र पटेल ने कहा सोशल मीडिया पर डाली जा रही पोस्टिंग की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। यदि कोई गलत पोस्ट डालेगा तो उसका चिह्नांकन करके सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि जिले में सभी मोबाइल फोन व सोशल मीडिया पर एक्टिव लोगों की व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक पर अलग से निगरानी टीम जुटी है। यदि कोई किसी की भावनाओं को आहत किए जाने वाली पोस्ट डालेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।