{"_id":"6821bd222cd32a2e7a0b2970","slug":"firozabad-police-got-a-big-success-seized-ganja-worth-rs-1-80-crore-one-smuggler-also-arrested-2025-05-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: ट्रक के गुप्त केबिन में 1.80 करोड़ का माल, फटी रह गईं पुलिस की आंखें...एटा का युवक हुआ गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: ट्रक के गुप्त केबिन में 1.80 करोड़ का माल, फटी रह गईं पुलिस की आंखें...एटा का युवक हुआ गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 12 May 2025 02:49 PM IST
विज्ञापन
सार
फिरोजाबाद पुलिस ने ट्रक से 178 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने गांजा तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। ये गांजा पश्चिम बंगाल से लाया जा रहा था।

गांजे के साथ पुलिस गिरफ्त में आऱोपी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार
फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस के सहयोग से गांजा तस्कर को गिरफ्तार एक ट्रक से 178.26 किलोग्राम गांजा बरामद किया। ट्रक में गुप्त केबिन बनाकर 11 बोरियों में गांजा छुपाया गया था। बरामद गांजे की कीमत करीब दो करोड़ रुपये आंकी गई है।
विज्ञापन
Trending Videos
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री करने वाले गिरोह की पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी। रविवार को रसूलपुर पुलिस को सूचना मिली कि प्रेम नगर डाक बंगले पर रेलवे की खाली पड़ी जमीन से एक ट्रक गुजरने वाला है, जिससे गांजे की तस्करी की जा रही है।
ये भी पढ़ें - UP: बारात दरवाजे पर खड़ी थी, पुलिस ने आकर रुकवा दी शादी... इसलिए बिना दुल्हन लौट गया दूल्हा
ये भी पढ़ें - UP: बारात दरवाजे पर खड़ी थी, पुलिस ने आकर रुकवा दी शादी... इसलिए बिना दुल्हन लौट गया दूल्हा
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलने के बाद सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया के नेतृत्व में थाना प्रभारी अनुज कुमार राना, एसओजी प्रभारी अमित तोमर ने घेराबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस ने एक ट्रक को रुकवाकर जब उसकी तलाशी ली तो कुछ हाथ नहीं लगा। ट्रक खाली था लेकिन अंदर घुसकर देखा तो एक गुप्त केबिन बना हुआ था। जांच करने पर गुप्त केबिन से 11 बोरियों में 178 किलो गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम दिनेश बघेल निवासी भील नगर, थाना सकरौली जनपद एटा बताया है।
ये भी पढ़ें - UP: दो जवान बेटे और भाई की मौत...मदर्स-डे पर इस मां को मिली ऐसी खबर, पलभर में उजड़ गईं खुशियां
ये भी पढ़ें - UP: दो जवान बेटे और भाई की मौत...मदर्स-डे पर इस मां को मिली ऐसी खबर, पलभर में उजड़ गईं खुशियां
आसपास के जिलों में करता था सप्लाई
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी दिनेश ने पूछताछ में बताया कि वह सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल से तस्करी कर गांजा लाता है और उसे आगरा, मथुरा, एटा, कासगंज, मैनपुरी में सप्लाई करता है। वह गांजे को फुटकर में महंगे दामों में बेचकर मोटा मुनाफा कमाता है। पिछले लगभग 6 महीने से गांजे की तस्करी कर रहा है। हमेशा खाली ट्रक में ही लाता है क्योंकि खाली ट्रक होने पर चेकिंग नहीं होती है और कोई शक भी नहीं करता।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी दिनेश ने पूछताछ में बताया कि वह सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल से तस्करी कर गांजा लाता है और उसे आगरा, मथुरा, एटा, कासगंज, मैनपुरी में सप्लाई करता है। वह गांजे को फुटकर में महंगे दामों में बेचकर मोटा मुनाफा कमाता है। पिछले लगभग 6 महीने से गांजे की तस्करी कर रहा है। हमेशा खाली ट्रक में ही लाता है क्योंकि खाली ट्रक होने पर चेकिंग नहीं होती है और कोई शक भी नहीं करता।