Uttar Pradesh Crime: फिरोजाबाद में तंत्र-मंत्र से धनवान बनने के लालच में आपस में दूर के रिश्तेदार दो लोगों की मौत के मामले में पुलिस मृतकों के मोबाइल की काल डिटेल खंगाल रही है। ताकि यह पता चल सके कि घर के निकलने के बाद वे कहां-कहां गए और किससे बात की थी। पुलिस मामले में तीन संदिग्धों को उठाकर पूछताछ की लेकिन अभी तक कुछ खास जानकारी नहीं मिली है। इसके अलावा पुलिस लड्डृ, गिलास की जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला आगरा भेजा है।
मक्खनपुर के नगला मवासी में शुक्रवार सुबह आठ बजे एका के गांव गोकुल का नगला निवासी रामनाथ (55) और थाना उत्तर में रहना इंदिरानगर निवासी पूरन सिंह (45) का शव मिला था। शव के पास नींबू, पानी से भरा गिलास और बूंदी का लड्डू मिला था। ऊपर नीम के पेड़ पर सुई से भेदा हुआ गुड्डा लटका हुआ था। पूरन भगत (तंत्र-मंत्र) का काम करता था।
ये भी पढ़ें - UP: बारात दरवाजे पर खड़ी थी, पुलिस ने आकर रुकवा दी शादी... इसलिए बिना दुल्हन लौट गया दूल्हा
{"_id":"6821c45a490444654309f3bf","slug":"black-magic-two-people-died-in-at-makhanpur-in-firozabad-2025-05-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Firozabad Murder News: नीम के पेड़ पर लटका सुई से भेदा गुड्डा, नीचे पड़ी दो लाशें, ऐसी मौत देख कांप उठा कलेजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad Murder News: नीम के पेड़ पर लटका सुई से भेदा गुड्डा, नीचे पड़ी दो लाशें, ऐसी मौत देख कांप उठा कलेजा
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Mon, 12 May 2025 03:20 PM IST
सार
Firozabad Black Magic Case: फिरोजाबाद में दो रिश्तेदारों की लाश मिली थी। पास ही नींबू, लड्डू और पानी का गिलास पड़ा था। घटनास्थल का नजारा तंत्र-मंत्र की ओर इशारा कर रहा था। दोनों की माैत का राज खोलने के लिए पुलिस ने लड्डू को जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा है।
विज्ञापन

दो शव मिलने के बाद जांच करती पुलिस
- फोटो : संवाद

Trending Videos

दो शव मिलने के बाद जांच के लिए पहुंची पुलिस
- फोटो : संवाद
दोनों की उम्र में दस वर्ष का अंतर होने के बाद भी उनमें बहुत पटती थी। रामनाथ गांव के लोगों से कहता था कि 20 लाख का बीमा है। बीमा मैच्योर होने वाला है। जल्दी ही उसके पास बहुत पैसा आने वाला है। इस चक्कर में उसने पूरन को काफी पैसा भी उधार दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

दो शव मिलने के बाद जांच करती पुलिस
- फोटो : संवाद
अब पुलिस विसरा को जांच के विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजेगी। इसके अलावा मौके से मिले पानी के गिलास और बूंदी का लड्डू मामले को खोलने में काफी सहायक होगा। पुलिस ने लड्डू का सैंपल जांच के लिए भेजा है। साथ ही पानी के गिलास की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है। जिससे दोनों की मौत का राज खुल सके।
ये भी पढ़ें - UP: दो जवान बेटे और भाई की मौत...मदर्स-डे पर इस मां को मिली ऐसी खबर, पलभर में उजड़ गईं खुशियां
ये भी पढ़ें - UP: दो जवान बेटे और भाई की मौत...मदर्स-डे पर इस मां को मिली ऐसी खबर, पलभर में उजड़ गईं खुशियां

दो शव मिलने के बाद जांच करती पुलिस
- फोटो : संवाद
भगत का गुरु रामगढ़ में रहता था
मृतक पूरन भगत का काम करता था। बताते हैं कि उसका गुरु रामगढ़ में रहता था। वह इस केस में पुलिस की मदद कर सकता है। हालांकि अभी तक उसने कुछ नहीं बताया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है। जिससे कम से कम यह पता चल सके कि घटना का मूल कारण क्या है। क्योंकि परिजन इस मामले में कुछ भी जानकारी होने से साफ तौर पर इन्कार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें - UP: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बॉर्डर पर तैनात सैनिक की पत्नी संग दर्दनाक हादसा, मौत की खबर से मची चीत्कार
मृतक पूरन भगत का काम करता था। बताते हैं कि उसका गुरु रामगढ़ में रहता था। वह इस केस में पुलिस की मदद कर सकता है। हालांकि अभी तक उसने कुछ नहीं बताया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है। जिससे कम से कम यह पता चल सके कि घटना का मूल कारण क्या है। क्योंकि परिजन इस मामले में कुछ भी जानकारी होने से साफ तौर पर इन्कार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें - UP: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बॉर्डर पर तैनात सैनिक की पत्नी संग दर्दनाक हादसा, मौत की खबर से मची चीत्कार
विज्ञापन

दो शव मिलने के बाद जांच करती पुलिस
- फोटो : संवाद
पुलिस अब 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल चुकी है। जिसमें वे दोनों घटनास्थल की तरफ जाते दिखे हैं। इसके अलावा कोई नजर नहीं आया है। इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मृतकों की काल डिटेल भी खंगाल जा रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।