सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Flames rose in Hotel Radisson, tourists trapped in lift, chaos

Fire in Hotel: आगरा  के होटल रेडिसन में लगी आग, लिफ्ट में फंसे पर्यटक; मची अफरातफरी

अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा Published by: आगरा ब्यूरो Updated Fri, 22 Mar 2024 08:50 AM IST
सार

ताजमहल के पास बसई में स्थित होटल  रेडिसन में आग लग गई। होटल की तीसरे माले पर धुआं भर गया, जिससे पर्यटकों में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान कई पर्यटक लिफ्ट में फंस गए।
 

विज्ञापन
Flames rose in Hotel Radisson, tourists trapped in lift, chaos
होटल में लगी आग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आगरा के ताजगंज के बसई स्थित सितारा होटल रेडिसन में बृहस्पतिवार रात 10:30 बजे शाॅर्ट सर्किट से आग लग गई। धुआं उठने पर कर्मचारियों को पता चला। कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए होटल की बिजली बंद कर दी। इससे आग तो कुछ ही देर में काबू कर ली गई। मगर, होटल में सेंट्रल एसी सिस्टम होने से तीसरी मंजिल तक धुआं भर गया। पर्यटकों को समस्या होने लगी। लिफ्ट बंद हो गई। पर्यटकों ने होटल की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जताई। सूचना पर थाना ताजगंज पुलिस पहुंची। दो दमकलों को भी बुला लिया। हालांकि तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था।
Trending Videos


एसीपी सदर पियूष कांत राय ने बताया कि रेडिसन होटल में भूतल पर किचन के पास ही परिसर में पावर हाउस बना है। रात को एसी के तारों में शाॅर्ट सर्किट हुआ। तारों में चिंगारी के बाद आग लग गई। इससे धुआं निकलने लगा। धुआं रिसेप्शन से लेकर तीसरी मंजिल तक पहुंच गया। होटल में बड़ी संख्या में पर्यटक ठहरे थे। कर्मचारियों ने आग को काबू करने के लिए बिजली की आपूर्ति बंद कर दी। इसके बाद आग को बुझाया। देर रात तक पर्यटक बिजली नहीं आने और धुएं के कारण परेशान रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

Flames rose in Hotel Radisson, tourists trapped in lift, chaos
होटल में लगी आग - फोटो : अमर उजाला
गनीमत रही कि कुछ ही देर में तारों में लगी आग पर काबू पा लिया गया। बिजली की आपूर्ति बंद होने से कई लोग लिफ्टों में भी फंस गए। उन्हें कर्मचारियों ने सुरक्षित निकाला। घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई थी। पुलिस को एक स्थानीय व्यक्ति ने कॉल किया। थाना ताजगंज के प्रभारी निरीक्षक ने पहुंचकर जानकारी ली। दमकलों को भी बुला लिया गया। बताया गया कि फायर अलार्म काम नहीं कर रहा था। मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि केबल में शाॅर्ट सर्किट से आग लगी थी। जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।

होटल की बिजली गुल होने के बाद पर्यटकों ने कमरे खाली कर दिए। कोई ऑनलाइन पेमेंट करके तो कोई सीधे आया था। उन्होंने काउंटर पर कर्मचारियों से पेमेंट वापस मांगे। मगर, कर्मचारी इन्कार करने लगे। इस बात पर हंगामा हुआ, देर रात तक पर्यटक पेमेंट के इंतजार में खड़े रहे। पुलिस भी मौजूद रही।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed