{"_id":"68a94522bcb4db3ea90ab7d8","slug":"fobs-will-be-built-on-eight-elevated-stations-of-agra-metro-work-will-be-done-on-five-stations-in-first-phase-2025-08-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Agra Metro: आगरा मेट्रो के आठ एलिवेटेड स्टेशनों पर बनेंगे एफओबी, पहले चरण के पांच स्टेशनों पर होगा काम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra Metro: आगरा मेट्रो के आठ एलिवेटेड स्टेशनों पर बनेंगे एफओबी, पहले चरण के पांच स्टेशनों पर होगा काम
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Sat, 23 Aug 2025 10:05 AM IST
सार
आगरा मेट्रो के आठ एलिवेटेड स्टेशनों एफओबी बनाए जाएंगे, जिससे बस अड्डे और रेलवे स्टेशन से यात्री सीधे जुड़ सकेंगे। पहले कॉरिडोर में तीन, दूसरे कॉरिडोर के पहले चरण के पांच स्टेशनों पर काम होगा।
विज्ञापन
आगरा मेट्रो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) मेट्रो स्टेशनों पर सुविधाएं बढ़ाने जा रहा है। एलिवेटेड ट्रैक के आठ स्टेशनों पर फुट ओवरब्रिज (एफओबी) भी बनाए जाएंगे। बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों से भी मेट्रो स्टेशन को जोड़ा जाएगा। इससे लोगों को सड़क पार करने में दिक्कत नहीं होगी। पहले काॅरिडोर के तीन स्टेशनों और दूसरे काॅरिडोर के पहले चरण के पांच स्टेशनों पर एफओबी बनेंगे।
आगरा में 29.4 किमी. दूरी में मेट्रो का संचालन होगा। पहला काॅरिडोर ताज पूर्वी से सिकंदरा तक है और इसकी दूरी 14 किमी. है। इसमें ताज पूर्वी से मन:कामेश्वर स्टेशन तक मेट्रो चल रही है। इसके अंतिम तीन स्टेशन आईएसबीटी, गुरु का ताल और सिकंदरा हैं। यह तीनों एलिवेटेड स्टेशन हैं और इन तीनों पर एफओबी बनेगा। इसमें आईएसबीटी पर स्टेशन बनना शुरू हो गया है। इसके बाद एफओबी बनेगा।
Trending Videos
आगरा में 29.4 किमी. दूरी में मेट्रो का संचालन होगा। पहला काॅरिडोर ताज पूर्वी से सिकंदरा तक है और इसकी दूरी 14 किमी. है। इसमें ताज पूर्वी से मन:कामेश्वर स्टेशन तक मेट्रो चल रही है। इसके अंतिम तीन स्टेशन आईएसबीटी, गुरु का ताल और सिकंदरा हैं। यह तीनों एलिवेटेड स्टेशन हैं और इन तीनों पर एफओबी बनेगा। इसमें आईएसबीटी पर स्टेशन बनना शुरू हो गया है। इसके बाद एफओबी बनेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक बनेगा। इसकी दूरी करीब 15.4 किमी है और इसमें 14 स्टेशन हैं। इसका दो चरणों में निर्माण हो रहा है। पहले चरण में आगरा कैंट से आगरा कॉलेज तक काम होगा। इसमें आगरा कैंट, सदर बाजार, प्रतापपुरा, कलेक्ट्रेट और आगरा कॉलेज पर एफओबी बनेगा। आगरा कॉलेज जंक्शन के तौर भी विकसित किया जा रहा है। यहां पर दोनों कॉरिडोर की कनेक्टविटी होगी।
दूसरे चरण में हरीपर्वत, संजय प्लेस, एमजी रोड, सुल्तानगंज, कमला नगर, रामबाग, फाउंड्री नगर, कृषि मंडी और कालिंदी विहार स्टेशन बनेंगे। इन पर एफओबी के लिए अभी सर्वे चल रहा है। यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक पंचानन मिश्रा ने बताया कि आठ एलिवेटेड स्टेशनों पर एफओबी बनना तय हो गया है। दूसरे कॉरिडोर के बाकी नाै एलिवेटेड स्टेशनों पर एफओबी के लिए सर्वे का काम जारी है।
नहीं हटाने पड़ेंगे पुराने एफओबी
यूपीएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि एलिवेटेड ट्रैक की ऊंचाई 40-50 फीट तक होती है। इससे ट्रैक के बीच आने वाले नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एफओबी को हटाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर कार्य के दौरान एफओबी से बाधा आ रही है तो उसे अस्थायी तौर पर हटा सकते हैं। कार्य पूरा होने पर फिर शुरू करा दिया जाएगा। पहले कॉरिडोर में गुरु का ताल और दूसरे कॉरिडोर में अबुउलाह दरगाह और लंगड़े की चौकी पर एफओबी बना है।
यूपीएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि एलिवेटेड ट्रैक की ऊंचाई 40-50 फीट तक होती है। इससे ट्रैक के बीच आने वाले नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एफओबी को हटाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर कार्य के दौरान एफओबी से बाधा आ रही है तो उसे अस्थायी तौर पर हटा सकते हैं। कार्य पूरा होने पर फिर शुरू करा दिया जाएगा। पहले कॉरिडोर में गुरु का ताल और दूसरे कॉरिडोर में अबुउलाह दरगाह और लंगड़े की चौकी पर एफओबी बना है।
रेलवे स्टेशन और बस अड्डों से जुडेंगे मेट्रो स्टेशन
यूपीएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए मेट्रो को रेलवे स्टेशन और बस अड्डों से भी जोड़ा जाएगा। इसमें राजामंडी मेट्रो स्टेशन को राजामंडी रेलवे स्टेशन से जोड़ दिया गया है। आगरा कैंट मेट्रो स्टेशन का निर्माण चल रहा है, इसे आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से जोड़ा जाएगा। आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन को बस अड्डे से जोड़ा जाएगा। इस स्टेशन को बिल्लोचपुरा रेलवे स्टेशन से जोड़ने के लिए यहां तक रास्ता बनाने की रेलवे की भी योजना है। इससे यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा हो जाएगी।
यूपीएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए मेट्रो को रेलवे स्टेशन और बस अड्डों से भी जोड़ा जाएगा। इसमें राजामंडी मेट्रो स्टेशन को राजामंडी रेलवे स्टेशन से जोड़ दिया गया है। आगरा कैंट मेट्रो स्टेशन का निर्माण चल रहा है, इसे आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से जोड़ा जाएगा। आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन को बस अड्डे से जोड़ा जाएगा। इस स्टेशन को बिल्लोचपुरा रेलवे स्टेशन से जोड़ने के लिए यहां तक रास्ता बनाने की रेलवे की भी योजना है। इससे यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा हो जाएगी।