{"_id":"68c3340e61c2665aca0b0aa9","slug":"for-safe-travel-travel-only-in-auto-rickshaws-with-unique-numbers-written-on-them-mainpuri-news-c-174-1-sagr1036-144900-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: सुरक्षित यात्रा के लिए यूनिक नंबर लिखे ऑटो-ई रिक्शा में ही करें सफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: सुरक्षित यात्रा के लिए यूनिक नंबर लिखे ऑटो-ई रिक्शा में ही करें सफर
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 12 Sep 2025 02:11 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
मैनपुरी। यात्रा के दौरान आप किसी मुसीबत में न पडे़े, इसके लिए सावधानी जरूरी है। यातायात पुलिस की ओर से सड़कों पर दौड़ रहे ई-रिक्शा, ऑटो आदि छोटे वाहनों पर नंबर दर्ज किए गए हैं। इन वाहनों के चालकों का सारा रिकॉर्ड मौजूद है। किसी तरह की घटना होने पर वाहन स्वामी तक आसानी से पहुंचा जा सकता है।
सरकार की ओर से यात्रियों की सुरक्षा के लिए जहां वाहनों पर यूनिक नंबर प्लेट की अनिवार्यता की गई है। वहीं जिला स्तर पर यातायात पुलिस की ओर से सड़कों पर दौड़ रहे करीब 3531 वाहनों का डाटा जुटाते हुए उन पर क्रमवार नंबर दर्ज किए गए हैं। जिन ऑटो ई-रिक्शा पर नंबर दर्ज हैं। उन पर यात्रा करना आपके लिए अधिक सुरक्षित है।
आपराधिक रिकॉर्ड भी जुटाती है पुलिस
जिन वाहनों पर यातायात पुलिस की ओर से नंबर दर्ज किए गए हैं। उनके चालक के बारे में समस्त जानकारी यातायात पुलिस के पास मौजूद रहती है। वहीं वाहन चालक के सत्याप का कार्य भी संबंधित थाना पुलिस कराती है। उस पर कोई आपराधिक मामला तो दर्ज नहीं है, वर्तमान में वह किसी अपराध में लिप्त तो नहीं है।
वर्जन जिन वाहनों पर नंबर दर्ज हैं। इसके साथ ही यूनिक नंबर लिखे वाहनों पर यात्रा सुरक्षित है। बिना नंबर लिखे वाहनों पर यात्रा न करें। यदि किसी प्रकार की परेशानी में फंसे तो पुलिस को सूचित करें। - प्रदीप सेंगर, यातायात प्रभारी

Trending Videos
सरकार की ओर से यात्रियों की सुरक्षा के लिए जहां वाहनों पर यूनिक नंबर प्लेट की अनिवार्यता की गई है। वहीं जिला स्तर पर यातायात पुलिस की ओर से सड़कों पर दौड़ रहे करीब 3531 वाहनों का डाटा जुटाते हुए उन पर क्रमवार नंबर दर्ज किए गए हैं। जिन ऑटो ई-रिक्शा पर नंबर दर्ज हैं। उन पर यात्रा करना आपके लिए अधिक सुरक्षित है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आपराधिक रिकॉर्ड भी जुटाती है पुलिस
जिन वाहनों पर यातायात पुलिस की ओर से नंबर दर्ज किए गए हैं। उनके चालक के बारे में समस्त जानकारी यातायात पुलिस के पास मौजूद रहती है। वहीं वाहन चालक के सत्याप का कार्य भी संबंधित थाना पुलिस कराती है। उस पर कोई आपराधिक मामला तो दर्ज नहीं है, वर्तमान में वह किसी अपराध में लिप्त तो नहीं है।
वर्जन जिन वाहनों पर नंबर दर्ज हैं। इसके साथ ही यूनिक नंबर लिखे वाहनों पर यात्रा सुरक्षित है। बिना नंबर लिखे वाहनों पर यात्रा न करें। यदि किसी प्रकार की परेशानी में फंसे तो पुलिस को सूचित करें। - प्रदीप सेंगर, यातायात प्रभारी