सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Four died along with their own brothers and sisters dead bodies reached home together

दर्दनाक हादसा: इकलौता बेटा और दो बेटियां...एक साथ घर पहुंची चार लाशें, करुण रुदन ने चीरा कलेजा; नहीं रुके आंसू

अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Mon, 24 Feb 2025 02:42 PM IST
सार

सड़क हादसे में सगे भाई बहनों संग चार की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब भाई स्कूल से बहनों को लेकर बाइक से आ रहा था। शाम को पोस्टमार्टम के बाद जब एक साथ घर पर चार लाशें पहुंची, तो  चीत्कार मच गया। 
 

विज्ञापन
Four died along with their own brothers and sisters dead bodies reached home together
मृतकों के फाइल फोटो व विलाप करते परिजन। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सादाबाद में हाथरस रोड पर मुन्नी देवी शीतगृह के पास हुए हादसे में बाइक सवार सगे भाई बहनों सहित चार लोगों की मौत के बाद गांव तसींगा में भी मातम छा गया है। मृतकों के चाचा-ताऊ के यहां माहौल गमगीन हो गया। उनके घर में चूल्हे तक नहीं जले। काफी लोगों ने मौके पर पहुंचकर शोक संवेदना जाहिर की।
Trending Videos


 

हादसे में जान गंवाने वाले आगरा के टेढी बगिया निवासी शहजाद पुत्र शमसुद्दीन, नरगिस और शहनाज तीनों सगे भाई-बहन हैं। ये मूल रूप से सादाबाद क्षेत्र के गांव तसींगा के रहने वाले थे। पांच साल पहले इनके पिता पिता-काम धंधे की तलाश में आगरा चले गए थे। यहीं किराये के मकान में रह रहे थे। पिता कार चलाते हैं और मां कबाड़ फैक्टरी में नौकरी करती हैं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

गांव तसींगा में मृतकों के बाबा जमरूद्दीन और चाचा शमशेर आदि रहते हैं। जब इन्हें घटना की सूचना मिली तो घर में कोहराम मच गया। रो-रोकर इनका बुरा हाल था। ग्राम प्रधान पति श्यामवीर सिंह व अन्य ग्रामीणों ने पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।



 

कोतवाली पर घटना की जानकारी करने पहुंचे परिवार के लोग
रविवार की सुबह गांव तसींगा से बाबा जमरूद्दीन, चाचा शमशेर, जावेद आदि सादाबाद कोतवाली पर हादसे की जानकारी करने व रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे। यहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें बताया कि मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने का इंतजार है। इसके बाद परिजन कोतवाली से हाथरस स्थित पोस्टमार्टम हाउस के लिए रवाना हो गए। पोस्टमार्टम हो जाने के बाद परिजन यहां से शवों को लेकर आगरा के लिए रवाना हो गए। आगरा में एक साथ चार शव पहुंचते ही कोहराम मच गया।

 

एक साल पहले तीनों आए थे तसींगा
मृतकों के चचेरे भाई जावेद ने बताया कि शहजाद, नरगिस और शहनाज अपनी मां के साथ लगभग एक साल पहले आए थे। उसके बाद यह बच्चे गांव में नहीं आए। उस वक्त सभी ने मिलकर खूब धमाल मचाया था। सभी ने एक साथ बैठकर खाना भी खाया था, उन्हें नहीं पता था कि यह बच्चे फिर कभी भी गांव में वापस नहीं आ पाएंगे।




 

टेढ़ी बगिया में एक साथ उठे तीन जनाजे...फफक पड़े लोग
 सादाबाद (हाथरस) में शनिवार को हुए हादसे में तीन छात्राओं और एक युवक की मौत हुई थी। रविवार को टेढ़ी बगिया में मातम रहा। दोपहर बाद पोस्टमार्टम से शव घर लाए गए। देख परिजन बिलख पड़े। हादसे में दो बेटियां और घर का इकलौता चिराग बुझ जाने से पूरा परिवार बेहाल दिखा। गली-मोहल्ले में मौजूद भीड़ में हर किसी की आंख नम थीं। बेहाल माता-पिता को लोग संभाल रहे थे। शाम को तीनों भाई-बहनों के जनाजे एक साथ उठे तो सभी फफक पड़े। नगला किशनलाल में मिश्रित आबादी है। हिंदू और मुस्लिम परिवारों के लोग भी साथ मौजूद थे। कोई मृतकों की मां को संभाल रहा था तो कोई पिता को। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed