{"_id":"66e90820498279dd7d0fedfd","slug":"ganga-water-will-not-be-available-throughout-the-day-in-agra-today-2024-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: आगरा में आज पूरे दिन नहीं मिलेगा गंगाजल, कर लें इंतजाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: आगरा में आज पूरे दिन नहीं मिलेगा गंगाजल, कर लें इंतजाम
अमर उजाला नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 17 Sep 2024 10:10 AM IST
विज्ञापन
सार
बुलंदशहर के पालड़ा फॉल से आगरा को आपूर्ति नहीं होगी। ऐसे में आगरा को पूरे दिन गंगाजल नहीं मिलेगा। इसलिए इंतजाम पहले से ही करके रखें।

गंगाजल
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
आगरा में मंगलवार की सुबह और शाम पूरे शहर में गंगाजल की आपूर्ति नहीं हो पाएगी। बुलंदशहर के पालड़ा फॉल में अपर गंगा कैनाल से गंगाजल की आपूर्ति नहीं होने से यह दिक्कत आएगी। जलकल विभाग ने लोगों से पानी कम से कम खर्च करने की अपील की है।
जलकल विभाग के सचिव अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि 17 सितंबर को गंगाजल न मिलने के कारण जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। सिकंदरा में 144 एमएलडी एमबीबीआर प्लांट चलाकर यमुना जल से कुछ हिस्से में जलापूर्ति देने का प्रयास किया जाएगा, लेकिन प्रेशर कम रह सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि पानी का भंडारण अपनी जरूरत के मुताबिक करके रखें और कम से कम पानी खर्च करें।
टैंकर मंगवाने के लिए फोन मिलाएं
जलकल विभाग ने टैंकरों से पानी की आपूर्ति की व्यवस्था बनाई है। जलकल विभाग के टोल-फ्री नंबर 1800-2702722, कंट्रोल रूम-8192095401, व्हाट्सएप नंबर-8192095212 व अवर अभियंता विनीत चौधरी से 8192095732 पर संपर्क कर सकते हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
जलकल विभाग के सचिव अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि 17 सितंबर को गंगाजल न मिलने के कारण जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। सिकंदरा में 144 एमएलडी एमबीबीआर प्लांट चलाकर यमुना जल से कुछ हिस्से में जलापूर्ति देने का प्रयास किया जाएगा, लेकिन प्रेशर कम रह सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि पानी का भंडारण अपनी जरूरत के मुताबिक करके रखें और कम से कम पानी खर्च करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
टैंकर मंगवाने के लिए फोन मिलाएं
जलकल विभाग ने टैंकरों से पानी की आपूर्ति की व्यवस्था बनाई है। जलकल विभाग के टोल-फ्री नंबर 1800-2702722, कंट्रोल रूम-8192095401, व्हाट्सएप नंबर-8192095212 व अवर अभियंता विनीत चौधरी से 8192095732 पर संपर्क कर सकते हैं।