{"_id":"690b944034de6dfe020bf530","slug":"hari-ki-pauri-ghat-illuminated-with-125-lakh-lamps-kasganj-news-c-175-1-kas1001-139152-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: सवा लाख दीपों से जगमगाए हरि की पौड़ी के घाट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: सवा लाख दीपों से जगमगाए हरि की पौड़ी के घाट
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 05 Nov 2025 11:45 PM IST
विज्ञापन
फोटो45सोरोंजी में देव दीवाली पर दीपों से सजाई हरि की पौड़ी।संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
सोरोंजी। तीर्थंनगरी में देव दिवाली पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने दीप यज्ञ कार्यक्रम आयोजित किया। हरि की पौड़ी किनारे सवा लाख दीप प्रज्ज्वलित किए गए। इससे पूर्व मानस मंदिर के सामने वाले घाट पर गंगा जी की महाआरती का आयोजन किया गया। वहीं हरि की पौड़ी किनारे स्थित गुरुद्वारा में गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व धूम-धाम से मनाया गया।
हरि की पौड़ी पर दीप यज्ञ कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी प्रणय सिंह व एसपी अंकिता शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर आरती का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि विभाग संघ चालक उमाशंकर शर्मा ने गुरुनानक देव के बारे में विस्तार से बताया। प्रकाश पर्व पर एवं देव दिवाली शुभकामनाएं दीं। मुख्य वक्ता संघ के विभाग प्रचारक कुलदीप ने गुरु नानक देव को महान बताते हुए कहा कि वे ऐसे संत थे जिन्होंने समाज को सतपथ पर चलने व मानवता की सच्ची सेवा करने की प्रेरणा दी। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के सदस्य डॉ. राधाकृष्ण दीक्षित ने गुरु नानक देव को महान संत परंपरा का वाहक व समाज सुधारक बताया।
वहीं हरि की पौड़ी के सभी दर्जन भर घाटों पर विहिप, बजरंग दल, ब्राह्मण कल्याण सभा, भाजपा, भाजपा महिला मोर्चा, भाजयुमो, एबीवीपी, गंगा समग्र, नमामि गंगे, धर्मयात्रा महासंघ, तुलसी आरती मंडल, व्यापार मंडल, पालिका सभासदों आदि संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्ण सहभागिता की। स्कूल कॉलेज के अध्यापक व छात्र छात्राओं द्वारा घाटों पर भव्य रंगोली सजाई गई। दीप प्रज्ज्वलन बाद के मंदिर में सेवायतों द्वारा बजाए गए शंख व घंटों की गूंज से वातावरण पूरी तरह धर्ममय हो गया।
Trending Videos
सोरोंजी। तीर्थंनगरी में देव दिवाली पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने दीप यज्ञ कार्यक्रम आयोजित किया। हरि की पौड़ी किनारे सवा लाख दीप प्रज्ज्वलित किए गए। इससे पूर्व मानस मंदिर के सामने वाले घाट पर गंगा जी की महाआरती का आयोजन किया गया। वहीं हरि की पौड़ी किनारे स्थित गुरुद्वारा में गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व धूम-धाम से मनाया गया।
हरि की पौड़ी पर दीप यज्ञ कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी प्रणय सिंह व एसपी अंकिता शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर आरती का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि विभाग संघ चालक उमाशंकर शर्मा ने गुरुनानक देव के बारे में विस्तार से बताया। प्रकाश पर्व पर एवं देव दिवाली शुभकामनाएं दीं। मुख्य वक्ता संघ के विभाग प्रचारक कुलदीप ने गुरु नानक देव को महान बताते हुए कहा कि वे ऐसे संत थे जिन्होंने समाज को सतपथ पर चलने व मानवता की सच्ची सेवा करने की प्रेरणा दी। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के सदस्य डॉ. राधाकृष्ण दीक्षित ने गुरु नानक देव को महान संत परंपरा का वाहक व समाज सुधारक बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं हरि की पौड़ी के सभी दर्जन भर घाटों पर विहिप, बजरंग दल, ब्राह्मण कल्याण सभा, भाजपा, भाजपा महिला मोर्चा, भाजयुमो, एबीवीपी, गंगा समग्र, नमामि गंगे, धर्मयात्रा महासंघ, तुलसी आरती मंडल, व्यापार मंडल, पालिका सभासदों आदि संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्ण सहभागिता की। स्कूल कॉलेज के अध्यापक व छात्र छात्राओं द्वारा घाटों पर भव्य रंगोली सजाई गई। दीप प्रज्ज्वलन बाद के मंदिर में सेवायतों द्वारा बजाए गए शंख व घंटों की गूंज से वातावरण पूरी तरह धर्ममय हो गया।