{"_id":"67e37d5bbaa09fc915090e2b","slug":"headache-due-to-strong-sunlight-it-could-be-a-symptom-of-migraine-2025-03-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Migraine Pain: तेज धूप से होने लगता है सिर में दर्द, तो हो जाएं सावधान...हो सकते हैं माइग्रेन के लक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Migraine Pain: तेज धूप से होने लगता है सिर में दर्द, तो हो जाएं सावधान...हो सकते हैं माइग्रेन के लक्षण
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 26 Mar 2025 09:36 AM IST
विज्ञापन
सार
तेज धूप और गर्मी से यदि सिर में दर्द हो रहा है, तो सावधान हो जाएं। ये माइग्रेन का दर्द हो सकता है। एसएन मेडिकल कॉलेज में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

एसएन की ओपीडी में सिर दर्द के मरीज
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गर्मी की तपिश लोगों के शरीर में जलस्तर कम कर रही है। इससे एसएन की ओपीडी में सिर दर्द के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। प्रतिदिन करीब 20 से 25 प्रतिशत मरीज माइग्रेन की समस्या के आ रहे हैं। इसके अलावा स्किन सनबर्न के मरीज भी आ रहे है।
मेडिसिन विभाग के डॉ. अजीत सिंह चाहर ने बताया कि तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है। गर्मी की वजह से लोग डिहाइड्रेशन का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में चक्कर आना और सिर दर्द जैसी समस्या हो रही है। मेडिसिन विभाग की ओपीडी में 250 से 300 मरीज रोजना आ रहे हैं। त्वचा विभागाध्यक्ष डॉ. यतेंद्र चाहर ने बताया कि तेज धूप लोगों की त्वचा को नुकसान पहुंचा रही है। सनबर्न की शिकायत आ रही है।
ये भी पढ़ें - टीसीएस मैनेजर खुदकुशी केस: पत्नी निकिता शर्मा को किस बात का डर? पुलिस से क्यों बच रही...10 हजार का इनाम घोषित

Trending Videos
मेडिसिन विभाग के डॉ. अजीत सिंह चाहर ने बताया कि तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है। गर्मी की वजह से लोग डिहाइड्रेशन का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में चक्कर आना और सिर दर्द जैसी समस्या हो रही है। मेडिसिन विभाग की ओपीडी में 250 से 300 मरीज रोजना आ रहे हैं। त्वचा विभागाध्यक्ष डॉ. यतेंद्र चाहर ने बताया कि तेज धूप लोगों की त्वचा को नुकसान पहुंचा रही है। सनबर्न की शिकायत आ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - टीसीएस मैनेजर खुदकुशी केस: पत्नी निकिता शर्मा को किस बात का डर? पुलिस से क्यों बच रही...10 हजार का इनाम घोषित
ये हैं कारण
धूप में लगातार काम करने की वजह से शरीर में पानी का स्तर कम हो जाता है। इसकी वजह से चक्कर और सिर में दर्द होने लगता है। आंखों में भारीपन आता है। अधिक स्थिति खराब होने पर बेहोशी भी छा सकती है।
ये भी पढ़ें - CM Yogi: योगी के सरकार के 8 साल...दावों में सबकुछ बेमिसाल, लेकिन आगरा में नहीं बदला हाल; रुके पड़े हैं ये काम
धूप में लगातार काम करने की वजह से शरीर में पानी का स्तर कम हो जाता है। इसकी वजह से चक्कर और सिर में दर्द होने लगता है। आंखों में भारीपन आता है। अधिक स्थिति खराब होने पर बेहोशी भी छा सकती है।
ये भी पढ़ें - CM Yogi: योगी के सरकार के 8 साल...दावों में सबकुछ बेमिसाल, लेकिन आगरा में नहीं बदला हाल; रुके पड़े हैं ये काम
ऐसे करें बचाव
गर्मी में अधिकतर तरल पदार्थ का सेवन करें। हर घंटे पानी पीते रहें। लगातार धूप में काम ना करेंं।
गर्मी में अधिकतर तरल पदार्थ का सेवन करें। हर घंटे पानी पीते रहें। लगातार धूप में काम ना करेंं।