{"_id":"6949096bd57f076b4309e185","slug":"heater-turns-fatal-in-agra-elderly-man-dies-in-house-fire-caused-by-short-circuit-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: शॉर्ट सर्किट से लगी घर में आग, बुजुर्ग की दर्दनाक मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: शॉर्ट सर्किट से लगी घर में आग, बुजुर्ग की दर्दनाक मौत
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 22 Dec 2025 02:33 PM IST
विज्ञापन
सार
आगरा के एकता थाना क्षेत्र स्थित राम रघु रेसीडेंसी में वृद्ध की शार्ट से आग लगने के बाद कमरे में मौत हो गई। जानकारी पर परिजनों के होश उड़ गए। आग बुझाने के बाद शव को बाहर निकाला गया।
death demo
- फोटो : iStock
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के एकता थाना क्षेत्र स्थित राम रघु रेसीडेंसी में वृद्ध की शार्ट से आग लगने के बाद कमरे में मौत हो गई। जानकारी पर परिजनों के होश उड़ गए। आग बुझाने के बाद शव को बाहर निकाला गया।
सोमवार सुबह 4:30 बजे एकता थाना क्षेत्र स्थित राम रघु रेसीडेंसी में डी-10 में रहने वाले मशीचरण पुत्र मुरलीधर उम्र करीब 82 वर्ष की घर में शॉर्ट सर्किट से लगने वाली आग से मृत्यु हो गई। वह अपने घर के सबसे बाहर वाले कमरे में सो रहे थे।
परिजनों ने पुलिस को बताया है कि रात में हीटर चालू करके सो गए थे रात में किसी वक्त और सर्किट हुआ। धुआं निकलने की वजह से वह बाहर नहीं आ सके। उनकी मृत्यु हो गई। पत्नी दूसरे कमरे में थी। उनका काफी देर बाद पता चला। शोर मचाने पर परिवार के अन्य लोग आए और आग को बुझाया। तब शव को बाहर निकाला जा सका।
Trending Videos
सोमवार सुबह 4:30 बजे एकता थाना क्षेत्र स्थित राम रघु रेसीडेंसी में डी-10 में रहने वाले मशीचरण पुत्र मुरलीधर उम्र करीब 82 वर्ष की घर में शॉर्ट सर्किट से लगने वाली आग से मृत्यु हो गई। वह अपने घर के सबसे बाहर वाले कमरे में सो रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों ने पुलिस को बताया है कि रात में हीटर चालू करके सो गए थे रात में किसी वक्त और सर्किट हुआ। धुआं निकलने की वजह से वह बाहर नहीं आ सके। उनकी मृत्यु हो गई। पत्नी दूसरे कमरे में थी। उनका काफी देर बाद पता चला। शोर मचाने पर परिवार के अन्य लोग आए और आग को बुझाया। तब शव को बाहर निकाला जा सका।
