{"_id":"69461ddc085b794e540423be","slug":"hindi-and-indian-culture-strengthen-india-russia-academic-ties-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: हिंदी और भारतीय संस्कृति ने जोड़ा भारत-रूस का शैक्षिक संबंध, रूसी छात्रों ने पूरा किया विशेष पाठ्यक्रम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: हिंदी और भारतीय संस्कृति ने जोड़ा भारत-रूस का शैक्षिक संबंध, रूसी छात्रों ने पूरा किया विशेष पाठ्यक्रम
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Sat, 20 Dec 2025 09:24 AM IST
सार
आगरा विश्वविद्यालय एवं रूस के एमजीआईएमओ विश्वविद्यालय मॉस्को के बीच छात्र विनिमय कार्यक्रम चल रहा है। इसी के तहत आए रूसी विद्यार्थियों के चौथे बैच के तीन माह का अकादमिक पाठ्यक्रम शुक्रवार को पूरा हो गया।
विज्ञापन
कुलपति प्रो. आशु रानी ने विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र दिए
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय एवं रूस के एमजीआईएमओ विश्वविद्यालय मॉस्को के बीच छात्र विनिमय कार्यक्रम चल रहा है। इसी के तहत आए रूसी विद्यार्थियों के चौथे बैच के तीन माह का अकादमिक पाठ्यक्रम शुक्रवार को पूरा हो गया। समापन अवसर पर कुलपति प्रो. आशु रानी ने विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र दिए।
उन्होंने विश्वविद्यालय की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय पहचान और वैश्विक शैक्षिक सहयोग को रेखांकित किया। विदेशी भाषा विभाग (केएमआई) में इस विशेष पाठ्यक्रम का समापन कार्यक्रम हुआ। रूसी छात्रों ने तीन माह तक हिंदी भाषा, भारतीय संस्कृति, इतिहास एवं साहित्य का गहन अध्ययन किया। पांचवां दल फरवरी माह में आएगा। वहीं, विदेशी भाषा विभाग से तीसरा दल शीघ्र प्रस्थान करेगा।
विद्यापीठ के निदेशक प्रो. प्रदीप श्रीधर ने बताया कि विश्वविद्यालय ने हाल ही में उज्बेक स्टेट यूनिवर्सिटी ताशकंद के साथ भी समझौता किया है। इसके अतिरिक्त ऑक्सफोर्ड, लंदन, फ्रांस एवं ऑस्ट्रिया के विश्वविद्यालयों से भी बातचीत चल रही है। समन्वयक डॉ. प्रदीप वर्मा, रूसी भाषा शिक्षक अनुज गर्ग ने संचालन किया। इस दौरान डॉ. मोहिनी दयाल, डॉ. रमा, डॉ. रूपा, डॉ. तपस्या चौहान, डॉ. शीरीन जैदी आदि भी रहे।
Trending Videos
उन्होंने विश्वविद्यालय की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय पहचान और वैश्विक शैक्षिक सहयोग को रेखांकित किया। विदेशी भाषा विभाग (केएमआई) में इस विशेष पाठ्यक्रम का समापन कार्यक्रम हुआ। रूसी छात्रों ने तीन माह तक हिंदी भाषा, भारतीय संस्कृति, इतिहास एवं साहित्य का गहन अध्ययन किया। पांचवां दल फरवरी माह में आएगा। वहीं, विदेशी भाषा विभाग से तीसरा दल शीघ्र प्रस्थान करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विद्यापीठ के निदेशक प्रो. प्रदीप श्रीधर ने बताया कि विश्वविद्यालय ने हाल ही में उज्बेक स्टेट यूनिवर्सिटी ताशकंद के साथ भी समझौता किया है। इसके अतिरिक्त ऑक्सफोर्ड, लंदन, फ्रांस एवं ऑस्ट्रिया के विश्वविद्यालयों से भी बातचीत चल रही है। समन्वयक डॉ. प्रदीप वर्मा, रूसी भाषा शिक्षक अनुज गर्ग ने संचालन किया। इस दौरान डॉ. मोहिनी दयाल, डॉ. रमा, डॉ. रूपा, डॉ. तपस्या चौहान, डॉ. शीरीन जैदी आदि भी रहे।
