सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   How shooters join Lawrence Bishnoi gang recruitment cell works there is also an app to join

UP: लॉरेंस बिश्नोई गैंग में कैसे शामिल होते हैं शूटर, जुड़ने के लिए एक एप भी; यूं काम करता है रिक्रूटमेंट सेल

अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Tue, 10 Jun 2025 11:45 AM IST
सार

Lawrence Bishnoi Gang: लॉरेन्स बिश्नोई का गैंग शूटर्स को भर्ती करने के लिए एक एप का प्रयोग करता है। इनका नया ठिकाना बाह के बीहड़ हैं, जहां से पुलिस दो साल में पांच शूटर गिरफ्तार कर चुकी है। 
 

विज्ञापन
How shooters join Lawrence Bishnoi gang recruitment cell works there is also an app to join
लॉरेंस बिश्नोई - फोटो : ट्विटर @LawrenceBishn14
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अभिनेता सलमान खान को धमकी देने वाले गैंगस्टर लाॅरेंस बिश्नोई का गिरोह बाह और पिनाहट में भी पैर जमा रहा है। पहले यहां के बेरोजगार युवा साइबर ठगी में लिप्त थे। अब लाॅरेंस से जुड़कर नया अपराध कर रहे हैं। दो साल में गिरोह के 5 शूटर बाह से गिरफ्तार हो चुके हैं। इन्हें रोकने के लिए पुलिस अब संवाद कार्यक्रम कर ग्रामीणों से बातचीत करेगी।
Trending Videos


ये भी पढ़ें -  आसमान से बरस रही आग: सीजन का सबसे गर्म दिन, 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट; ऐसा रहेगा पूरे सप्ताह का हाल
विज्ञापन
विज्ञापन



 

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नेटवर्क पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में फैला हुआ है। गिरोह के इंस्टाग्राम पर कई वीडियो हैं। गिरोह में शामिल होने पर शूटर बना दिया जाता है। सरगना युवाओं को हमले की जिम्मेदारी साैंपते हैं। उन्हें बस इतना बताया जाता है कि कहां जाना है। हथियार और कारतूस के साथ रुपये भी मुहैया करा दिए जाते हैं। हमले के बाद बचाने की भी जिम्मेदारी ली जाती है।

ये भी पढ़ें -  UP: महिला ने युवक पर दर्ज कराया दुष्कर्म का केस, खुलासे ने मचा दी खलबली; पहले भी कइयों संग ऐसा ही किया


 

घर में ही ठहरा था गोलू पंडित
शनिवार को राजस्थान पुलिस ने बाह पुलिस की मदद से महावीर नगर, पक्की तलैया निवासी प्रदीप शर्मा उर्फ गोलू पंडित को गिरफ्तार किया था। उस पर एक सप्ताह पहले श्रीगंगानगर में कारोबारी से चौथ मांगने के मामले में फायरिंग का आरोप है।

 

फर्जी आईडी से वह श्रीगंगानगर के होटलों में था। फायरिंग के बाद वह पक्की तलैया में अपने घर पर ठहरा था। इससे पहले 30 जनवरी 2023 को जयपुर के जी क्लब एवं होटल डेज के मालिक पर 1 करोड़ की मांग के लिए चिट्ठी फेंक कर भागे लॉरेंस विश्नोई के 3 शूटरों बीकानेर के जयप्रकाश उर्फ जेपी, रिषभ उर्फ यशचंद्र, डिफेंस कॉलोनी बाह के प्रदीप शुक्ला उर्फ बाबा को जयपुर पुलिस और स्वाट टीम ने पकड़ा था।

ये भी पढ़ें -  फर्जी शस्त्र लाइसेंस प्रकरण: शोभित को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, गिरफ्तारी पर रोक लगाने की याचिका हुई खारिज
 

बाह के बड़ागांव का भूपेंद्र गुर्जर उर्फ थापा मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ था। शूटरों से पूछताछ में पता चला था कि मोबाइल एप के जरिए लॉरेंस विश्नोई गैंग के हैंडलरों के संपर्क में आए थे। प्रदीप शर्मा उर्फ गोलू पंडित की गिरफ्तारी इसका ही हिस्सा मानी जा रही है। गैंगस्टर का नेटवर्क बाह में सुरक्षा के लिए खतरा तो है ही, सुरक्षा एजेंसियों के लिए भी बड़ी चुनौती है। डीसीपी पूर्वी जोन अली अब्बास ने बताया कि ग्रामीणों से संवाद कार्यक्रम किया जाएगा। अगर, लाॅरेंस का गिरोह बीहड़ में सक्रिय है तो उसके बारे में जानकारी ली जाएगी। साथ ही माता-पिता को अपने बच्चों के बारे में ज्यादा ध्यान देने के लिए कहा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed