{"_id":"6868849f17831abdd00bcc5d","slug":"huge-fire-broke-out-in-a-carpet-warehouse-causing-losses-worth-lakhs-2025-07-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: कालीन गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान...छह दमकलों ने पाया लपटों पर काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: कालीन गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान...छह दमकलों ने पाया लपटों पर काबू
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Sat, 05 Jul 2025 07:19 AM IST
सार
आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र के मोहम्मदपुर स्थित कालीन गोदाम में आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल का गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
विज्ञापन
कालीन गोदाम में लगी भीषण आग
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के मोहम्मदपुर (सिकंदरा) में शुक्रवार रात कालीन के गोदाम में भीषण आग लग गई। इसकी जानकारी पर फायर ब्रिगेड की दमकल पहुंच गई। गोदाम के पास ही एक स्कूल और दो फैक्टरी भी हैं। एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट होने की आशंका है। मामले में फायरब्रिगेड की टीम जांच करेगी। लाखों के नुकसान का अनुमान है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि रात तकरीबन 12 बजे आग की सूचना मिली थी। मोहम्मद पुर में कपिल मीरचंदानी का मोदी एंटरप्राइजेज के नाम से गोदाम है। यहां से कालीन की ट्रेडिंग का काम होता है। भवन तीन मंजिला बना है। गार्ड ने गोदाम के अंदर से लपटें उठती देखीं। इस पर मालिक को सूचना दी। इसके बाद पुलिस को बताया। उधर, गोदाम से धुआं निकलता देखकर आसपास के लोग भी आ गए। जानकारी पर सीएफओ के साथ शास्त्रीपुरम, संजय प्लेस और ईदगाह स्टेशन की दमकल व पुलिस पहुंच गईं।
गोदाम का मुख्य गेट खोलने के बाद पानी डाला। 1 घंटे में लपटों पर काबू कर लिया गया। हालांकि देर रात दमकलें आग को काबू करने के प्रयास कर रही थीं। सीएफओ के मुताबिक, आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट होने की आशंका है। नुकसान आंकलन भी पूरी तरह से आग बुझने के बाद ही हो सकेगा। गनीमत रही कि आग को समय रहते काबू कर लिया गया। गोदाम के बगल में ही दो फैक्टरी के साथ ही डाॅ. एमपीएस स्कूल भी है।
Trending Videos
मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि रात तकरीबन 12 बजे आग की सूचना मिली थी। मोहम्मद पुर में कपिल मीरचंदानी का मोदी एंटरप्राइजेज के नाम से गोदाम है। यहां से कालीन की ट्रेडिंग का काम होता है। भवन तीन मंजिला बना है। गार्ड ने गोदाम के अंदर से लपटें उठती देखीं। इस पर मालिक को सूचना दी। इसके बाद पुलिस को बताया। उधर, गोदाम से धुआं निकलता देखकर आसपास के लोग भी आ गए। जानकारी पर सीएफओ के साथ शास्त्रीपुरम, संजय प्लेस और ईदगाह स्टेशन की दमकल व पुलिस पहुंच गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
गोदाम का मुख्य गेट खोलने के बाद पानी डाला। 1 घंटे में लपटों पर काबू कर लिया गया। हालांकि देर रात दमकलें आग को काबू करने के प्रयास कर रही थीं। सीएफओ के मुताबिक, आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट होने की आशंका है। नुकसान आंकलन भी पूरी तरह से आग बुझने के बाद ही हो सकेगा। गनीमत रही कि आग को समय रहते काबू कर लिया गया। गोदाम के बगल में ही दो फैक्टरी के साथ ही डाॅ. एमपीएस स्कूल भी है।