{"_id":"69519c6f6e723ce4f9056126","slug":"husband-found-with-a-youtuber-girl-wife-beats-him-agra-news-c-364-1-ag11019-123100-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: पत्नी को देख छत से कूदकर भागा पति...यूट्यूबर युवती का घरवाली ने किया ऐसा हाल; पुलिस ने दर्ज किया केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: पत्नी को देख छत से कूदकर भागा पति...यूट्यूबर युवती का घरवाली ने किया ऐसा हाल; पुलिस ने दर्ज किया केस
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: आगरा ब्यूरो
Updated Mon, 29 Dec 2025 09:21 AM IST
सार
यूट्यूबर युवती के साथ पति को पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ लिया। पत्नी को देख पति तो छत से कूदकर भाग निकला, लेकिन युवती को मौके पर पकड़ लिया। पत्नी ने उसकी पिटाई कर दी। मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है।
विज्ञापन
युवती सांकेतिक
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के कुबेरपुर में पत्नी ने पति को यूट्यूबर युवती के साथ पकड़ लिया। पति तो कमरे की छत से कूदकर भाग निकला। मगर, पत्नी ने अन्य महिलाओं के साथ युवती की जमकर पिटाई की। इसका वीडियो वायरल हो गया। यूट्यूबर युवती की तहरीर पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर रही है।
मारपीट की आरोपी महिला ने बताया कि उसका पति एक यूट्यूब चैनल के लिए काम करता है। एत्माद्दौला थाना क्षेत्र की युवती खुद को एक यूट्यूब चैनल की मीडियाकर्मी बताती है। कुछ दिन पूर्व ट्रांस यमुना थाना में एक पड़ोसी पर प्राथमिकी दर्ज करा चुकी है। इसके अलावा एक प्रधान के पुत्र को ब्लैकमेल करने के मामले में जेल जा चुकी है। वह पिछले कई दिनों से कुबेरपुर में किराए पर रह रही है। पति उसके साथ ही रह रहा था।
रविवार को जानकारी होने पर परिवार की महिलाओं के साथ वह मौके पर पहुंची। कमरे में दोनों को देख दरवाजा खुलवाया। पति धक्का देकर भाग गया। वहीं मामले में युवती की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। इंस्पेक्टर एत्मादपुर का कहना है कि युवती को कुछ महिलाओं ने पीटा था। इसका वीडियो भी सामने आया है। युवती ने तहरीर दी है। साक्ष्य के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
Trending Videos
मारपीट की आरोपी महिला ने बताया कि उसका पति एक यूट्यूब चैनल के लिए काम करता है। एत्माद्दौला थाना क्षेत्र की युवती खुद को एक यूट्यूब चैनल की मीडियाकर्मी बताती है। कुछ दिन पूर्व ट्रांस यमुना थाना में एक पड़ोसी पर प्राथमिकी दर्ज करा चुकी है। इसके अलावा एक प्रधान के पुत्र को ब्लैकमेल करने के मामले में जेल जा चुकी है। वह पिछले कई दिनों से कुबेरपुर में किराए पर रह रही है। पति उसके साथ ही रह रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
रविवार को जानकारी होने पर परिवार की महिलाओं के साथ वह मौके पर पहुंची। कमरे में दोनों को देख दरवाजा खुलवाया। पति धक्का देकर भाग गया। वहीं मामले में युवती की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। इंस्पेक्टर एत्मादपुर का कहना है कि युवती को कुछ महिलाओं ने पीटा था। इसका वीडियो भी सामने आया है। युवती ने तहरीर दी है। साक्ष्य के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
