{"_id":"69519d9a3913697f8b02d942","slug":"245-crores-were-looted-by-luring-people-to-invest-in-the-company-and-promise-double-profits-agra-news-c-364-1-ag11019-123086-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: लालच बुरी बला...100 से अधिक किसानों को लगी 2.45 करोड़ की चपत, जानें क्या था कमाई का आइडिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: लालच बुरी बला...100 से अधिक किसानों को लगी 2.45 करोड़ की चपत, जानें क्या था कमाई का आइडिया
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 29 Dec 2025 09:33 AM IST
सार
आगरा में 100 से अधिक किसान सरकारी ठेकेदार के झांसे में आ गए। इलेक्ट्रिकल कंपनी में निवेश कर दोगुने के लालच में 2.45 करोड़ रुपये गवां बैठे। मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
विज्ञापन
agra police
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
इलेक्ट्रिकल कंपनी में निवेश कर दोगुने का लालच देकर आरोपी ने सरकारी ठेकेदार और 100 से अधिक किसानों से करीब 2.45 करोड़ रुपये हड़प ले गया। पुलिस के सुनवाई न करने पर पीड़ित ने न्यायालय में प्रार्थनापत्र दिया। न्यायालय के आदेश पर सिकंदरा थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित नील फ्लोरेंस अपार्टमेंट निवासी आदित्य राज शर्मा सिद्धि विनायक कंट्रेक्शन कम्पनी में साझेदार और सरकारी कार्यों के ठेकेदार हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में अमिता बिहार कर्मयोगी, कमला नगर में रहने के दौरान पड़ोसी दुर्गेश ने अपने दोस्त जयपुर निवासी सोनू ददलानी से मिलवाया था। दोनों ने सोनू की इलेक्ट्रिकल कंपनी में निवेश करने पर दोगुना लाभ दिलाने का प्रस्ताव रखा। आरोपियों ने कई कंपनियों से व्यावसायिक साझेदारी बताते हुए ऑफ-सीजन में बड़े मुनाफे के साथ रकम वापस करने का भरोसा दिलाया।
इसके बाद उन्होंने 1.10 करोड़ रुपये नकद और अन्य राशि बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी। आरोपियों ने इसके बदले कंपनी के बॉन्ड दिए। पहली बार में 40 लाख रुपये मुनाफे के वापस किए। उन्होंने अपने परिचित 100 से अधिक किसानों से निवेश करवा दिया। जब आरोपियों से रकम वापस मांगी तो दोनों ने रुपये देने से मना कर दिया। जांच में कंपनी के बॉन्ड भी फर्जी निकले। इंस्पेक्टर सिकंदरा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपों की जांच की जा रही है। जांच में मिले तथ्यों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
पीड़ित नील फ्लोरेंस अपार्टमेंट निवासी आदित्य राज शर्मा सिद्धि विनायक कंट्रेक्शन कम्पनी में साझेदार और सरकारी कार्यों के ठेकेदार हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में अमिता बिहार कर्मयोगी, कमला नगर में रहने के दौरान पड़ोसी दुर्गेश ने अपने दोस्त जयपुर निवासी सोनू ददलानी से मिलवाया था। दोनों ने सोनू की इलेक्ट्रिकल कंपनी में निवेश करने पर दोगुना लाभ दिलाने का प्रस्ताव रखा। आरोपियों ने कई कंपनियों से व्यावसायिक साझेदारी बताते हुए ऑफ-सीजन में बड़े मुनाफे के साथ रकम वापस करने का भरोसा दिलाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद उन्होंने 1.10 करोड़ रुपये नकद और अन्य राशि बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी। आरोपियों ने इसके बदले कंपनी के बॉन्ड दिए। पहली बार में 40 लाख रुपये मुनाफे के वापस किए। उन्होंने अपने परिचित 100 से अधिक किसानों से निवेश करवा दिया। जब आरोपियों से रकम वापस मांगी तो दोनों ने रुपये देने से मना कर दिया। जांच में कंपनी के बॉन्ड भी फर्जी निकले। इंस्पेक्टर सिकंदरा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपों की जांच की जा रही है। जांच में मिले तथ्यों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
