सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Priest Brutally Murdered Inside Temple in Agra’s Pinahat Mysterious Note Found at Crime Scene

UP: सिर पर सब्बल मारा, फिर पेचकस घुसेड़ा...मंदिर के पुजारी का बेरहमी से कत्ल, चारपाई से मिला रहस्यमय पन्ना

अमर उजाला नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Mon, 29 Dec 2025 07:31 AM IST
सार

आगरा के पिनाहट कस्बा में मंदिर के पुजारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसकी लाश चारपाई पर पड़ी मिली। लाश की हालत देख लोग कांप उठे। 
 

विज्ञापन
Priest Brutally Murdered Inside Temple in Agra’s Pinahat Mysterious Note Found at Crime Scene
मौके पर जुटी भीड़ - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पिनाहट के गांव विप्रावली के बीहड़ में स्थित चौमुखा मंदिर रोहाई आश्रम में पुजारी पातीराम की हत्या कर दी गई। सिर पर सब्बल और पेचकस से प्रहार किया गया। रविवार को दोपहर में बहू और पाैत्री के पहुंचने पर घटना की जानकारी हुई। पिनाहट पुलिस ने चारपाई पर पेचकस लगाकर दबाया गया एक पन्ना बरामद किया है। इसमें 6-7 लोगों के नाम, मोबाइल नंबर लिखे हैं। एक करीबी कुटिया में रहने वाले पुजारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Trending Videos


कस्बा पिनाहट निवासी पातीराम कुशवाहा (68) चौमुखा माता मंदिर में पुजारी थे। परिसर में ही बने एक कमरे में रहते थे। मंदिर के बगल के खेत में खेती भी करते थे। जो कमाई होती थी उसे मंदिर के सेवा कार्य में लगा देते थे। पत्नी और पांच बच्चे कस्बा में रहते हैं। दोपहर तकरीबन 2 बजे पातीराम की बहू पूनम, शशि और पाैत्री नंदनी मंदिर में पहुंचे। वह पातीराम के कमरे में गए। वह चारपाई पर सोने वाली स्थिति में थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


पातीराम के चेहरे पर टोपा रखा था। साथ ही कंबल भी डाल दिया गया था। जैसे ही पाैत्री ने उनके चेहरे से टोपा हटाया, उसकी चीख निकल गई। चेहरा खून से लथपथ था। बहुओं ने शोर मचाया तो लोग एकत्रित हो गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। एसीपी पिनाहट गिरीश कुमार और डीसीपी पूर्वी जोन अभिषेक अग्रवाल पहुंच गए।

पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वायड एवं फॉरेंसिक टीम को बुलाया। कमरे में जिस चारपाई पर शव पड़ा मिला, उसके एक पाये पर पेचकस के साथ एक पन्ना लगा था। उस पन्ने पर लोगों के नाम लिखे हुए थे। उनके नाम के आगे रुपये और मोबाइल नंबर भी लिखे थे। पुलिस को आशंका है कि पातीराम का किसी से हिसाब-किताब पर झगड़ा हुआ होगा। उसी झगड़े में हत्या की गई है। इसके साथ ही कमरे से 30 मीटर दूर सब्बल पड़ा मिला। उस पर खून लगा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पत्नी ने परिचित पर जताया शक
घटना की जानकारी पर अन्य परिजन आ गए। पुजारी की पत्नी मल्ला देवी ने किसी परिचित पर हत्या का शक जताया है। बताया कि पति शुक्रवार दोपहर को घर आए थे। कुछ देर रुकने के बाद वापस मंदिर चले आए थे। तब से कोई बातचीत नहीं हुई थी। उनके दो पुत्र उमेश और राजकुमार, तीन पुत्री रेखा, चंद्रकला, गोलो हैं। सभी विवाहित हैं।

खुलासे में लगी दो टीमें
डीसीपी पूर्वी जोन अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि दो टीमें पड़ताल में लगी हैं। घटनास्थल पर मिले पेचकस और सब्बल से ही हत्या की आशंका है। पातीराम के चेहरे और सिर पर प्रहार किया गया। हत्या के पीछे किसी परिचित से झगड़े की बात हो सकती है। पातीराम की शनिवार को किसी परिजन से बात नहीं हुई थी। मंदिर भी कोई नहीं आया था। जबकि पुलिस पहुंची तो शव से दुर्गंध आ रही थी।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed