{"_id":"69519dd00c6afc4f980a2074","slug":"history-sheeter-attacks-auto-driver-cuts-off-his-ear-agra-news-c-364-1-ag11019-123098-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: हिस्ट्रीशीटर ने बीच सड़क पर ऑटो चालक को बेरहमी से पीटा, फिर काट लिया कान...दर्ज हुआ केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: हिस्ट्रीशीटर ने बीच सड़क पर ऑटो चालक को बेरहमी से पीटा, फिर काट लिया कान...दर्ज हुआ केस
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 29 Dec 2025 09:40 AM IST
सार
आगरा में एक हिस्ट्रीशीटर ने ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई की। इस दौरान धारदार हथियार से उसका कान काट लिया। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है।
विज्ञापन
FIR Demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के लोहामंडी में रहने वाले एक ऑटो चालक पर हमला कर हिस्ट्रीशीटर ने धारदार हथियार से उसका बायां कान काट दिया। शिकायत पर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
लोहामंडी के सैयद पाड़ा निवासी शकील ने प्राथमिकी दर्ज कराई। आरोप लगाया कि उनके चाचा इदरीस से हिस्ट्रीशीटर अलीशेर और उसके साथियों ने मारपीट की थी। उसने इस पर विरोध जताते हुए वीडियो पोस्ट किया था। इससे रंजिश मानते हुए 25 दिसंबर की रात 11:55 बजे सदर के सुल्तानपुरा क्षेत्र में अलीशेर ने अपने भाइयों लाला, दिलशेर व चंदा और भतीजे अदनान, इमरान के साथ हाथ देकर उनका ऑटो रुकवाया।
ऑटो रोकते हुए उन्हें बाहर खींचकर गाली-गलौज करते हुए पिटाई की। धारदार हथियार से हमला कर उनका बायां कान काट दिया। भीड़ एकत्रित होेने पर आरोपी धमकी देकर भाग गए। थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है, उस पर लोहामंडी क्षेत्र में कई मामले दर्ज हैं।
Trending Videos
लोहामंडी के सैयद पाड़ा निवासी शकील ने प्राथमिकी दर्ज कराई। आरोप लगाया कि उनके चाचा इदरीस से हिस्ट्रीशीटर अलीशेर और उसके साथियों ने मारपीट की थी। उसने इस पर विरोध जताते हुए वीडियो पोस्ट किया था। इससे रंजिश मानते हुए 25 दिसंबर की रात 11:55 बजे सदर के सुल्तानपुरा क्षेत्र में अलीशेर ने अपने भाइयों लाला, दिलशेर व चंदा और भतीजे अदनान, इमरान के साथ हाथ देकर उनका ऑटो रुकवाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऑटो रोकते हुए उन्हें बाहर खींचकर गाली-गलौज करते हुए पिटाई की। धारदार हथियार से हमला कर उनका बायां कान काट दिया। भीड़ एकत्रित होेने पर आरोपी धमकी देकर भाग गए। थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है, उस पर लोहामंडी क्षेत्र में कई मामले दर्ज हैं।
