{"_id":"65fcadb9b6af2b0bc2062544","slug":"i-will-tell-the-inspector-to-send-you-to-jail-arrange-for-rs-60-thousand-agra-news-c-25-1-agr1008-428543-2024-03-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: दहेज प्रताड़ित महिला के रिश्तेदार की करतूत, विवेचक महिला दरोगा ने नाम पर वसूली; दर्ज कराया मुकदमा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: दहेज प्रताड़ित महिला के रिश्तेदार की करतूत, विवेचक महिला दरोगा ने नाम पर वसूली; दर्ज कराया मुकदमा
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: आगरा ब्यूरो
Updated Fri, 22 Mar 2024 09:16 AM IST
सार
दहेज प्रताड़ना से पीड़ित महिला के रिश्तेदार ने शर्मनाक करतूत की। उसने विवेचना कर रही महिला दरोगा के नाम पर ससुराल वालों से 60 हजार रुपये मांगे। नहीं देने पर जेल भिजवाने की धमकी थी। इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।
विज्ञापन
थाना शाहगंज
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के थाना शाहगंज में महिला ने ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और अप्राकृतिक कृत्य सहित अन्य धारा में मुकदमा दर्ज कराया। मामले में महिला दरोगा विवेचना कर रही हैं। महिला का रिश्तेदार आरोपी ससुरालियों को धमका रहा था। महिला दरोगा का नाम लेकर जेल भिजवाने की कह रहा था। 60 हजार रुपये भी मांगे। 20 हजार रुपये एकाउंट में तत्काल देने के लिए बोल दिया। इस पर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। बातचीत की रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई। इस पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
थाना शाहगंज में 18 फरवरी को एत्मादपुर की रहने वाली महिला ने पति सहित ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इसमें दहेज उत्पीड़न, छेड़छाड़, मारपीट, गालीगलौज और जान से मारने की धमकी के आरोप लगाए। मामले की विवेचना एसआई शकुन यादव कर रही हैं। मंगलवार को पीड़िता के रिश्तेदार अलबतिया निवासी तेजवीर सिंह राणा ने महिला के जेठ धर्मेंद्र को कॉल किया।
कहा कि दरोगा शकुन यादव से कहकर जेल भिजवा देगा। अगर, समझौता करना है तो रुपये खर्च करने होंगे। इसके बाद 60 हजार रुपये की मांग की। 20 हजार रुपये तत्काल एकाउंट में नहीं डालने पर कार्रवाई का भय दिखाया। इसकी शिकायत धर्मेंद्र पक्ष ने पुलिस अधिकारियों से की। उसके पास बातचीत की रिकॉर्डिंग भी थी। वह दरोगा के बारे में भी अभद्र भाषा का भी प्रयोग कर रहा था।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि मामले में धर्मेंद्र की तहरीर पर भय दिखाकर धन मांगने, गालीगलौज और जान से मारने की धारा में मुकदमा दर्ज किया। बृहस्पतिवार को आरोपी तेजवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।
Trending Videos
थाना शाहगंज में 18 फरवरी को एत्मादपुर की रहने वाली महिला ने पति सहित ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इसमें दहेज उत्पीड़न, छेड़छाड़, मारपीट, गालीगलौज और जान से मारने की धमकी के आरोप लगाए। मामले की विवेचना एसआई शकुन यादव कर रही हैं। मंगलवार को पीड़िता के रिश्तेदार अलबतिया निवासी तेजवीर सिंह राणा ने महिला के जेठ धर्मेंद्र को कॉल किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहा कि दरोगा शकुन यादव से कहकर जेल भिजवा देगा। अगर, समझौता करना है तो रुपये खर्च करने होंगे। इसके बाद 60 हजार रुपये की मांग की। 20 हजार रुपये तत्काल एकाउंट में नहीं डालने पर कार्रवाई का भय दिखाया। इसकी शिकायत धर्मेंद्र पक्ष ने पुलिस अधिकारियों से की। उसके पास बातचीत की रिकॉर्डिंग भी थी। वह दरोगा के बारे में भी अभद्र भाषा का भी प्रयोग कर रहा था।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि मामले में धर्मेंद्र की तहरीर पर भय दिखाकर धन मांगने, गालीगलौज और जान से मारने की धारा में मुकदमा दर्ज किया। बृहस्पतिवार को आरोपी तेजवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।