{"_id":"69295d0e66e75f85df0d5eb8","slug":"indefinite-protest-begins-against-alleged-corruption-at-rbs-college-in-agra-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: आरबीएस कॉलेज में अनियमितताओं के विरोध में बेमियादी धरना शुरू, जमकर हुई नारेबाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: आरबीएस कॉलेज में अनियमितताओं के विरोध में बेमियादी धरना शुरू, जमकर हुई नारेबाजी
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 28 Nov 2025 01:57 PM IST
सार
आरबीएस एजुकेशनल सोसाइटी में कथित भ्रष्टाचार, अनियमितताओं और जातीय भेदभाव के विरोध में क्षेत्रीय लोगों ने धरना शुरू कर दिया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई।
विज्ञापन
धरना
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के आरबीएस एजुकेशनल सोसाइटी में कथित भ्रष्टाचार, अनियमितताओं और जातीय भेदभाव के विरोध में क्षेत्रीय लोगों ने शुक्रवार से कॉलेज गेट पर बेमियादी धरना शुरू कर दिया है। धरने पर महिला एवं बच्चे भी बैठे हुए हैं। धरने पर बैठे लोगों ने राजा तेरी तानाशाही नहीं चलेगी, अंबरीशपाल हटाओ कॉलेज बचाओ तथा अंबरीशपाल मुर्दाबाद जैसे नारे लगाए हैं।
किसान-मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह और बिचपुरी ब्लॉक प्रधान संगठन के अध्यक्ष हाकिम सिंह सोलंकी के नेतृत्व में क्षेत्रीय लोग एसबीआई बैंक पर एकत्रित हुए। यहां से महिलाओं और बच्चों के साथ पैदल मार्च करते हुए आरबीएस इंजीनियरिंग टेक्निकल कैंपस के गेट के बाहर धरने पर बैठ गए।
चौधरी दिलीप सिंह और इंद्रेश प्रताप सिंह ने बताया कि यह धरना सोसाइटी की व्यापक ऑडिट, निकाले गए कर्मचारियों की बहाली, मृतक आश्रितों को नौकरी, हाईकोर्ट आदेशों के पालन, पुराने बायलॉज बहाली और जमीन देने वाले किसानों के बच्चों को वेटेज जैसी 12 प्रमुख मांगों को लेकर शुरू किया गया है। मौके पर थाना जगदीशपुरा के निरीक्षक अपराध आई.पी सिंह और चौकी इंचार्ज बिचपुरी मोहित मालिक फोर्स के साथ मौजूद हैं। वहीं धरने में पूर्व प्रधान कृष्णवीर सिंह सोलंकी, अजीत चाहर बरारा, भरत सिंह सोलंकी, चौधरी बाबूलाल प्रधान, बनैसिंह पहलवान, प्रधानपति मनु सोलंकी, प्रदीप चौधरी प्रधान, प्रदीप राना, टिंकूराज पथौली आदि रहे।
Trending Videos
किसान-मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह और बिचपुरी ब्लॉक प्रधान संगठन के अध्यक्ष हाकिम सिंह सोलंकी के नेतृत्व में क्षेत्रीय लोग एसबीआई बैंक पर एकत्रित हुए। यहां से महिलाओं और बच्चों के साथ पैदल मार्च करते हुए आरबीएस इंजीनियरिंग टेक्निकल कैंपस के गेट के बाहर धरने पर बैठ गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
चौधरी दिलीप सिंह और इंद्रेश प्रताप सिंह ने बताया कि यह धरना सोसाइटी की व्यापक ऑडिट, निकाले गए कर्मचारियों की बहाली, मृतक आश्रितों को नौकरी, हाईकोर्ट आदेशों के पालन, पुराने बायलॉज बहाली और जमीन देने वाले किसानों के बच्चों को वेटेज जैसी 12 प्रमुख मांगों को लेकर शुरू किया गया है। मौके पर थाना जगदीशपुरा के निरीक्षक अपराध आई.पी सिंह और चौकी इंचार्ज बिचपुरी मोहित मालिक फोर्स के साथ मौजूद हैं। वहीं धरने में पूर्व प्रधान कृष्णवीर सिंह सोलंकी, अजीत चाहर बरारा, भरत सिंह सोलंकी, चौधरी बाबूलाल प्रधान, बनैसिंह पहलवान, प्रधानपति मनु सोलंकी, प्रदीप चौधरी प्रधान, प्रदीप राना, टिंकूराज पथौली आदि रहे।