{"_id":"6924ccf078cd52956f00707c","slug":"investigation-of-bank-accounts-and-whatsapp-chats-of-couple-arrested-on-charges-of-conversion-agra-news-c-25-1-agr1034-924256-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: धर्मांतरण के आरोप में पकड़े दंपती के बैंक खातों की जांच, व्हाट्सएप चैट भी खंगाली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: धर्मांतरण के आरोप में पकड़े दंपती के बैंक खातों की जांच, व्हाट्सएप चैट भी खंगाली
विज्ञापन
आगरा पुलिस
विज्ञापन
आगरा। थाना जगदीशपुरा की आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर-7 में धर्मांतरण के आरोप में पकड़े गए तीन पुरुष और पांच महिलाओं को पूछताछ के बाद सोमवार तड़के पुलिस ने छोड़ दिया। हालांकि उनसे शपथपत्र भरवाए गए हैं। जांच पूरी होने तक वे आगरा से बाहर नहीं जाएंगे और पुलिस के बुलाने पर तुरंत आएंगे। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में धर्मांतरण की पुष्टि नहीं हुई है। मुख्य रूप से दंपती से पूछताछ की गई। उनके बैंक खातों और सोशल मीडिया अकाउंट को चेक किया जा रहा है। व्हाट्सएप चैट भी खंगाली जा रही है।
एसीपी लोहामंडी गाैरव सिंह ने बताया कि रविवार को सेक्टर-7 के घर में किराये पर रहने वाले दंपती पर धर्मांतरण कराने का आरोप लगाते हुए बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने हंगामा किया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर से आठ लोगों को पकड़ा था। सभी से पुलिस ने पूछताछ की। जब्त धार्मिक पुस्तकों को चेक किया। दंपती की व्हाट्सएप चैट भी खंगाली गई। जांच के बाद धर्मांतरण की पुष्टि नहीं हो सकी। इसके बाद सभी को छोड़ दिया गया।
एसीपी ने बताया कि ताजगंज क्षेत्र निवासी पति-पत्नी आवास विकास काॅलोनी में किराये पर रह रहे थे। उन्होंने रेंट एग्रीमेंट भी किया था। पूछताछ में पता चला कि दोनों जन्म से ईसाई हैं। उनके पास से ऐसी कोई सामग्री नहीं मिली, जिससे यह पुष्ट हो कि वह अन्य लोगों को उनके धर्म के प्रति भड़का रहे हैं।
वहीं दंपती के बैंक खातों की डिटेल निकलवाई गई। उनके खातों में अवैध लेन-देन भी नहीं पाया गया। पकड़े गए दंपती ने कहा कि वह धर्मसभा कर रहे थे। उनका धर्म परिवर्तन से कोई लेना-देना नहीं है। इसके अलावा धर्म परिवर्तन कराने जैहा कोई साहित्य नहीं मिला। उनसे शपथपत्र भरवाए गए हैं। इसमें लिखा गया कि जब भी पुलिस बुलाएगी आएंगे और जांच में सहयोग करेंगे।
-- -- -- -- -- -- --
गहनता से जांच करे पुलिस
विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष करन गर्ग ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। दंपती के तार धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह से जुड़े हो सकते हैं। दंपती के परिवार की युवती ने ही सूचना दी थी। बताया था कि धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। इस आधार पर पुलिस को जांच करनी चाहिए। पूर्व में भी आगरा में गिरोह पकड़ा जा चुका है। इस मामले में पुलिस को गहनता से जांच करनी चाहिए।
Trending Videos
एसीपी लोहामंडी गाैरव सिंह ने बताया कि रविवार को सेक्टर-7 के घर में किराये पर रहने वाले दंपती पर धर्मांतरण कराने का आरोप लगाते हुए बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने हंगामा किया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर से आठ लोगों को पकड़ा था। सभी से पुलिस ने पूछताछ की। जब्त धार्मिक पुस्तकों को चेक किया। दंपती की व्हाट्सएप चैट भी खंगाली गई। जांच के बाद धर्मांतरण की पुष्टि नहीं हो सकी। इसके बाद सभी को छोड़ दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसीपी ने बताया कि ताजगंज क्षेत्र निवासी पति-पत्नी आवास विकास काॅलोनी में किराये पर रह रहे थे। उन्होंने रेंट एग्रीमेंट भी किया था। पूछताछ में पता चला कि दोनों जन्म से ईसाई हैं। उनके पास से ऐसी कोई सामग्री नहीं मिली, जिससे यह पुष्ट हो कि वह अन्य लोगों को उनके धर्म के प्रति भड़का रहे हैं।
वहीं दंपती के बैंक खातों की डिटेल निकलवाई गई। उनके खातों में अवैध लेन-देन भी नहीं पाया गया। पकड़े गए दंपती ने कहा कि वह धर्मसभा कर रहे थे। उनका धर्म परिवर्तन से कोई लेना-देना नहीं है। इसके अलावा धर्म परिवर्तन कराने जैहा कोई साहित्य नहीं मिला। उनसे शपथपत्र भरवाए गए हैं। इसमें लिखा गया कि जब भी पुलिस बुलाएगी आएंगे और जांच में सहयोग करेंगे।
गहनता से जांच करे पुलिस
विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष करन गर्ग ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। दंपती के तार धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह से जुड़े हो सकते हैं। दंपती के परिवार की युवती ने ही सूचना दी थी। बताया था कि धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। इस आधार पर पुलिस को जांच करनी चाहिए। पूर्व में भी आगरा में गिरोह पकड़ा जा चुका है। इस मामले में पुलिस को गहनता से जांच करनी चाहिए।