{"_id":"629264b6938c125f5f4b005c","slug":"jeeves-are-delivering-mercy-pots-and-packets-of-grains-from-door-to-door-mainpuri-news-agr5350631115","type":"story","status":"publish","title_hn":"बुझाने को बेजुबानों की प्यास, अहिंसा क्रांति जीव दया एक नया प्रयास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बुझाने को बेजुबानों की प्यास, अहिंसा क्रांति जीव दया एक नया प्रयास
विज्ञापन

मैनपुरी। गर्मी में बेजुबान पक्षियों की भूख और प्यास बुझाने के लिए शहर के कुछ लोगों ने अहिंसा क्रांति जीव दया नाम से संगठन बनाकर प्रयास शुरू किया है। वे घर-घर जाकर पक्षियों के लिए जीव दया पात्र और दाने का पैकेट निशुल्क उपलब्ध करा रहे हैं। इससे पक्षियों को गर्मी में पीने के लिए पानी और भोजन मिल सकेगा।
जैन मुनि तरुण सागर जी महाराज की 55वीं जन्म जयंती पर इसकी शुरुआत शहर के आश्रम रोड निवासी गौरव जैन ने की। उन्होंने 55 दिवसीय अहिंसा क्रांति जीव दया अभियान चलाने का निर्णय लिया। इसके तहत वे घर-घर लोगों को पक्षियों के पानी रखने के लिए जीव दया पात्र और एक किलो दाना का पैकेट उपलब्ध करा रहे हैं। इसमें उनकी पत्नी मानसी जैन के अलावा पूर्व चेयरमैन नगर पालिका परिषद साधना गुप्ता, लक्ष्मीनारायन तापड़िया, मनीष तापड़िया, आशुतोष तिवारी, राहुल दुबे आदि का सहयोग मिल रहा है। वे अब तक चार सौ घरों में पात्र और दाना उपलब्ध करा चुके हैं। कुल 1008 घरों तक इस अभियान को पहुंचाने का लक्ष्य है। गौरव जैन कहते हैं कि अगर पक्षियों को बचाना है तो गर्मियों में उनके लिए पानी जरूर रखें।
अभियान का लेते हैं वादा
गौरव जैन जिसे भी पात्र और दाना देते हैं उनसे आगे पांच लोगों को पक्षियों के संरक्षण के लिए यही सामान देने की अपील करते हैं।
पानी रखने की अपील
गौरव जैन पशुओं के पानी के लिए भी प्रयासरत हैं। इसके लिए लोगों से घरों के बाहर नाद में पानी भरकर रखने की अपील कर रहे हैं। ताकि पशुओं को प्यास बुझाने के लिए पानी मिल सके।
विज्ञापन

Trending Videos
जैन मुनि तरुण सागर जी महाराज की 55वीं जन्म जयंती पर इसकी शुरुआत शहर के आश्रम रोड निवासी गौरव जैन ने की। उन्होंने 55 दिवसीय अहिंसा क्रांति जीव दया अभियान चलाने का निर्णय लिया। इसके तहत वे घर-घर लोगों को पक्षियों के पानी रखने के लिए जीव दया पात्र और एक किलो दाना का पैकेट उपलब्ध करा रहे हैं। इसमें उनकी पत्नी मानसी जैन के अलावा पूर्व चेयरमैन नगर पालिका परिषद साधना गुप्ता, लक्ष्मीनारायन तापड़िया, मनीष तापड़िया, आशुतोष तिवारी, राहुल दुबे आदि का सहयोग मिल रहा है। वे अब तक चार सौ घरों में पात्र और दाना उपलब्ध करा चुके हैं। कुल 1008 घरों तक इस अभियान को पहुंचाने का लक्ष्य है। गौरव जैन कहते हैं कि अगर पक्षियों को बचाना है तो गर्मियों में उनके लिए पानी जरूर रखें।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभियान का लेते हैं वादा
गौरव जैन जिसे भी पात्र और दाना देते हैं उनसे आगे पांच लोगों को पक्षियों के संरक्षण के लिए यही सामान देने की अपील करते हैं।
पानी रखने की अपील
गौरव जैन पशुओं के पानी के लिए भी प्रयासरत हैं। इसके लिए लोगों से घरों के बाहर नाद में पानी भरकर रखने की अपील कर रहे हैं। ताकि पशुओं को प्यास बुझाने के लिए पानी मिल सके।