{"_id":"5e54fc358ebc3ef3e945e7c1","slug":"kasganj-police-alert-after-aligarh-protest-over-caa","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"नागरिकता कानून: अलीगढ़ बवाल के बाद कासगंज पुलिस अलर्ट, सोशल मीडिया पर नजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नागरिकता कानून: अलीगढ़ बवाल के बाद कासगंज पुलिस अलर्ट, सोशल मीडिया पर नजर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कासगंज
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 26 Feb 2020 12:12 AM IST
विज्ञापन
अलीगढ़ में तैनात पुलिसकर्मी
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर अलीगढ़ में हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कासगंज पुलिस भी सतर्क हो गई है। पूरे मंडल में अलीगढ़ कमिश्नर जीएस प्रियदर्शी ने अलर्ट जारी किया है। कमिश्नर का खास ध्यान सोशल मीडिया पर है।
उन्होंने जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए हैं। इसके बाद से जिले में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। विभिन्न संवेदनशील इलाकों और मिश्रित इलाकों में पुलिस की पिकेट पहले से ही तैनात हैं। उनको और सतर्कता के निर्देश दिए हैं।
मंडलायुक्त जीएस प्रियदर्शी ने बार रूम के द्वारा पूरे मंडल में सतर्कता का संदेश प्रसारित कराया। कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से सद्भावना की अपील की है।
Trending Videos
उन्होंने जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए हैं। इसके बाद से जिले में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। विभिन्न संवेदनशील इलाकों और मिश्रित इलाकों में पुलिस की पिकेट पहले से ही तैनात हैं। उनको और सतर्कता के निर्देश दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंडलायुक्त जीएस प्रियदर्शी ने बार रूम के द्वारा पूरे मंडल में सतर्कता का संदेश प्रसारित कराया। कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से सद्भावना की अपील की है।
उन्होंने कहा कि शांति एवं कानून व्यवस्था बनाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। अफवाहों पर किसी प्रकार का ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर भड़काऊ पोस्ट शेयर करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सतर्क है पुलिस
एएसपी डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी ने कहा कि जिले में लगातार सतर्कता जारी है। पूरी तरह से शांति और सद्भावना का माहौल है। आगामी समय में होली पर्व को देखते हुए पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी कर रही है। किसी को भी अशांति नहीं फैलाने दी जाएगी। सभी लोग शांति और सद्भाव के साथ रहे और सहयोग करें।
सतर्क है पुलिस
एएसपी डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी ने कहा कि जिले में लगातार सतर्कता जारी है। पूरी तरह से शांति और सद्भावना का माहौल है। आगामी समय में होली पर्व को देखते हुए पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी कर रही है। किसी को भी अशांति नहीं फैलाने दी जाएगी। सभी लोग शांति और सद्भाव के साथ रहे और सहयोग करें।