सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Keshav Prasad Maurya Laid Foundation Stone For 34 Crore Schemes In Agra

केशव प्रसाद मौर्य का तंज, राहुल-अखिलेश नहीं बता सकते धनियां और गाजर के पत्ते में अंतर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा Published by: Abhishek Saxena Updated Thu, 10 Dec 2020 08:09 AM IST
विज्ञापन
Keshav Prasad Maurya Laid Foundation Stone For 34 Crore Schemes In Agra
मंच पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और अन्य नेतागण - फोटो : अमर उजाला
जो लोग आज किसानों के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं वो जन्मजात किसान विरोधी हैं। दो लोगों को यहां बुला लिया जाए, राहुल गांधी और अखिलेश को। तो ये बता नहीं पाएंगे कि धनिया और गाजर के पत्ते में क्या अंतर होता है। ये तंज बुधवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आगरा सर्किट हाउस में सड़कों के लोकार्पण समारोह में कांग्रेस व सपा पर कसा।
विज्ञापन
loader
Trending Videos


किसान आंदोलन पर हो रही सियासत के बीच उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा इनको मालूम ही नहीं खेती क्या होती है। नराई, सिंचाई, बुवाई, कटाई क्या होती है इन्होंने कभी किया ही नहीं। इन्होंने कभी किसानों का भला नहीं चाहा। मोदी विरोधी राजनीतिक दलों की टुकड़ियां आज जो कुछ कर रही हैं उसमें किसानों का अहित है। मैं किसान का बेटा हूं। मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि मोदी कभी किसानों का अहित कर ही नहीं सकते।
विज्ञापन
विज्ञापन


2022 तक बंद हैं इनका रास्ता
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा 2014 से जनता ने सपा कांग्रेस का रास्ता बंद कर रखा है। 2022 तक अब ये रास्ता बंद ही रहेगा। क्योकि देश व प्रदेश ही नहीं आगरा भी पूरा भाजपामय है। यहां 2014, 2017 व 2019 चुनाव में कमल खिला। कमल खिलता है तो लक्ष्मी आती हैं। आगरा में पिछले दिनों पीएम व सीएम ने मेट्रो का उदघाटन किया। इससे विकास की रफ्तार बढ़ेगी। 

सांसद ने उपमुख्यमंत्री को बताया आधुनिक शेरशाह सूरी
आगरा के भाजपा सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने समारोह में आर्थिक उन्नति सड़कों की भूमिका बताई। उन्होंने उपमुख्यमंत्री की तरफ इशारा करते हुए कहा जिस तरह से प्रदेश में सड़कों का निर्माण हो रहा है उस तरह आप आधुनिक शेर शाह सूरी हो गए हैं।

लोक निर्माण विभाग के मुखिया के नाते उन्होंने कहा कि आगरा में वीर सैनिकों के नाम पर जयहिंद पथ, खिलाड़ियों के नाम पर मेजर ध्यानचंद विजय पथ और हाईस्कूल व 12वीं में टॉपर छात्रों के नाम पर सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। इन सड़क मार्गों पर उन लोगों के फोटो भी लगाए जाएंगे।

सर्किट हाउस में पीडब्ल्यूडी मंत्री केशव प्रसाद ने 45 करोड़ के 50 सड़क, सेतु व भवन निर्माण को शिलान्यास किया
शहर का नाम रोशन करने वालों की स्मृतियां हमेशा अजर-अमर रहेंगी। उन पर लोगों को गर्व होगा। फिर चाहे वो शहीद हो या पदक विजेता खिलाड़ी या फिर हाईस्कूल-इंटरमीडिएट के मेधावी। इनके घर तक जाने वाली सड़क अब इनके फोटो से पहचानी जाएगी... लोक निर्माण विभाग के कार्यों का शिलान्यास करने आए पीडब्लयूडी व उपमुख्यमंत्री ने कहा आगरा में ऐसी नौ सड़कें बनाई जा रहीं हैं। इनके प्रस्ताव मिल चुके हैं। इनके अलावा पर्यावरण का खयाल रखने के लिए दो हर्बल सड़कें बनाई हैं। जहां सड़क किनारे नीम, गिलोय, अमृता जैसे पौधे रोपकर हर्बल वाटिका तैयार हो रही है।

पीडब्ल्यूडी के तीन खंडों में एमजी रोड-टू समेत 30 करोड़ लागत की 37 सड़कें, 10 पुलिस भवन, तीन सेतु समेत करीब 45 करोड़ रुपये के 50 कार्यों का उप मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया। इस दौरान राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश, सांसद एसपी सिंह बघेल, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, राम प्रताप चौहान, हेमलता दिवाकर, गिरिराज कुशवाह, भानू महाजन आदि मौजूद रहे।

इस नाम से होगी सड़कों की पहचान
स्वर्ण, रजत व अन्य पदक जीतने वाले राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों के नाम पर मेजरध्यान चंद विजयपथ, यूपी बोर्ड के टॉप-20 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के नाम पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम गौरवपथ, देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों के नाम पर जयहिंद वीरपथ नाम से उनके घर तक बनने वाली सड़क पहचानी जाएगी।

ये सड़कें होगी आगरा में खास
मेजर ध्यानचंद गौरवपथ- 4 सड़क
- पैतीखेड़ा में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी ध्रुव जुरैल के घर तक 750 मीटर लंबी नई सड़क 53.99 लाख रुपये से बनेगी।
- अवधपुरी कॉलौनी में अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा के घर तक 520 मीटर लंबी नई सड़क 71.32 लाख रुपये से बनेगी।
- बीसलपुर गांव में अंतरराष्ट्रीय एथलेटक्सि कुशल सिंह रावत के घर तक 190 मी. लंबी सड़क 20 लाख रुपये से बनेगी।
- गढ़ी बलजीत गांव में अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स रजत के घर तक 160 मीटर सड़क 17.50 लाख रुपये से बनेगी।

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम गौरवपथ- 3 सड़क
- वर्ष 2020 यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में जिले में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले शिवम इंदौलिया के घर तक गांव में 125 मीटर सड़क 5.17 लाख से बनाई जाएगी।
- वर्ष 2020 में यूपी बोर्ड जिले में टॉप-20 में शामिल मेधावी अंशिका बघेल के घर तक गांव में 1.6 कि.मी सड़क 37.06 लाख रुपये में प्रस्तावित है।
- वर्ष 2019-20 यूपी बोर्ड जिले में टॉप-20 में शामिल अजीत के घर तक 175 मीटर सड़क निर्माण 10.77 लाख रुपये में प्रस्तावित है।

जयहिंद वीर पथ- 2 सड़क
- कानपुर कांड में शहीद बबलू कुमार के नाम पर फतेहाबाद- रिहावली से पोखर पाण्डेय मार्ग तक 900 मीटर सड़क 49.42 लाख रुपये से निर्माण शुरू हो चुका है।
- पुलवामा हमले में शहीद कौशल कुमार रावत के नाम पर कहरई से नगला कली कौलक्खा तक 465 मीटर सड़क निर्माण 26.09 लाख रुपये से विशेष मरम्मत शुरू हो गई।

हर्बल सड़कें
- आगरा-शमसबाद राजाखेड़ा सड़क पर कि.मी 11 से 14 तक 250 औषधीय पौधे रोपे गए हैं।
-  आगरा-बिचपुरी अछनेरा सड़क पर कि.मी 8 से 15 तक 170 औषधीय पौधे रोपे गए हैं।
- आगरा-बाह कचौराघाट सड़क पर कि.मी 20 से 21 तक 190 औषधीय पौधे रोपे गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed