{"_id":"6599b0b0293a461cca063a79","slug":"killed-the-puppy-by-crushing-it-with-a-car-broke-the-door-on-protest-and-beat-him-up-agra-news-c-25-1-agr1008-365540-2024-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"बेरहमी की इंतहा: कार से कुचल कर मार डाला पिल्ला, विरोध पर जड़े थप्पड़; दी जान से मारने की धमकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बेरहमी की इंतहा: कार से कुचल कर मार डाला पिल्ला, विरोध पर जड़े थप्पड़; दी जान से मारने की धमकी
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: आगरा ब्यूरो
Updated Sun, 07 Jan 2024 04:08 PM IST
सार
कार सवारों ने बेरहमी की इंतहा कर दी। कार से एक पिल्ले को कुचल दिया। एक युवक ने जब टोका को उसके साथ मारपीट कर दी गई। थाने में शिकायत करने जब पीड़ित पहुंचा तो आरोपी पीछे से उसके घर पहुंच गए और वहां तोड़फोड़ की गई।
विज्ञापन
बाह पुलिस थाना
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के बाह थाना क्षेत्र के रजपुरा गांव में शुक्रवार की दोपहर तेज रफ्तार गाड़ी से कुचलकर पिल्ले की मौत हो गई। विरोध कर टोकने पर आरोपी ने युवक को बीच सड़क पर थप्पड़ जड़े। इतना ही नहीं आरोपियों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की और जान से मारने की धमकी दी।
यहां का है मामला
ये मामला बाह थाना क्षेत्र के रजपुरा गांव का है। बताया गया है कि यहां कार से एक पिल्ले को कुचल दिया गया। इस दौरान वहां मौजूद मनोज ने विरोध किया तो उसे थप्पड़ जड़े गए। पूरे परिवार को ठिकाने लगाने की धमकी दी। मनोज थाने में शिकायत करने गए। आरोप ही कि तभी आरोपी राहुल, दलवीर और प्रदीन दरवाजा तोड़कर घर में घुस गए।
ये भी पढ़ें - Agra: फर्जी मुकदमा लिख पीड़ित परिवार को जेल भेजने का मामला, एसओ सहित 18 के खिलाफ एफआईआर दर्ज; एसआईटी गठित
घर में घुसकर किया हमला
आरोप है कि लाठी, डंडे और सरिया से हमलावरों ने पत्नी ममता, भतीजे रामरूप, भाई की पत्नी पूजा को बेरहमी से पीटा। जाते-जाते जान से मार देने की धमकी भी दी। बाह पुलिस ने चारों घायलों का मेडिकल कराया है। प्रभारी निरीक्षक बाह श्याम सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें - Agra: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को ऐतिहासिक बनाना चाहते दंपति, इस दिन डिलीवरी के लिए डॉक्टर से बुक कर रहे डेट
Trending Videos
यहां का है मामला
ये मामला बाह थाना क्षेत्र के रजपुरा गांव का है। बताया गया है कि यहां कार से एक पिल्ले को कुचल दिया गया। इस दौरान वहां मौजूद मनोज ने विरोध किया तो उसे थप्पड़ जड़े गए। पूरे परिवार को ठिकाने लगाने की धमकी दी। मनोज थाने में शिकायत करने गए। आरोप ही कि तभी आरोपी राहुल, दलवीर और प्रदीन दरवाजा तोड़कर घर में घुस गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - Agra: फर्जी मुकदमा लिख पीड़ित परिवार को जेल भेजने का मामला, एसओ सहित 18 के खिलाफ एफआईआर दर्ज; एसआईटी गठित
घर में घुसकर किया हमला
आरोप है कि लाठी, डंडे और सरिया से हमलावरों ने पत्नी ममता, भतीजे रामरूप, भाई की पत्नी पूजा को बेरहमी से पीटा। जाते-जाते जान से मार देने की धमकी भी दी। बाह पुलिस ने चारों घायलों का मेडिकल कराया है। प्रभारी निरीक्षक बाह श्याम सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें - Agra: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को ऐतिहासिक बनाना चाहते दंपति, इस दिन डिलीवरी के लिए डॉक्टर से बुक कर रहे डेट