{"_id":"664d7a23f2c08480c60ad6df","slug":"led-of-control-room-of-strong-room-switched-off-congressmen-created-ruckus-2024-05-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: स्ट्रांग रूम के कंट्रोल रूम की एलईडी हुई बंद, कांग्रेसियों ने किया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: स्ट्रांग रूम के कंट्रोल रूम की एलईडी हुई बंद, कांग्रेसियों ने किया हंगामा
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 22 May 2024 10:22 AM IST
सार
खेरागढ़ में मतगणना स्थल मंडी समिति में स्ट्रांग रूम की रखवाली के लिए बने कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरों की एलईडी बंद हो गई। इसके बाद हंगामा हो गया। सूचना पर कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार मौके पर पहुंच गए। बताया गया कि प्लग जलने से एलईडी स्क्रीन बंद हो गई थी, लेकिन रिकार्डिंग जारी रही। इसके बाद मामला शांत हो सका।
विज्ञापन
ईवीएम (सांकेतिक)
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के फतेहपुर सीकरी मतगणना स्थल मंडी समिति में स्ट्रांग रूम की रखवाली के लिए बने कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरों की एलईडी बंद हो गई। सूचना पर पहुंचे कांग्रेसियों ने हंगामा किया। सपा-कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार भी पहुंच गए।
स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। कैमरों से निगरानी के लिए मंडी में कंट्रोल रूम बना हुआ है। जहां एलईडी स्क्रीन लगी हैं। मंगलवार दोपहर को एलईडी बंद हो गई। प्रत्याशी ने एसडीएम से शिकायत दर्ज कराई। एसडीएम संदीप कुमार ने मौके पर पहुंचकर कैमरों की जानकारी ली। बताया कि एलईडी का प्लग जल गया था। जिसके कारण कुछ देर एलईडी बंद रहीं। लेकिन, यूपीएस से कैमरे और उनकी रिकॉर्डिंग में कोई रुकावट नहीं आई है। सीसीटीवी कैमरों से रिकार्डिंग जारी रही। सभी कैमरों की रिकार्डिंग प्रत्याशी को दिखाई है। जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता शांत हो गए।
खेरागढ़ मंडी में फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र की खेरागढ़, बाह, फतेहाबाद और फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्रवार स्ट्रांग रूम बने हुए हैं। जिनमें ईवीएम, बैलिट यूनिट और वीवी पैट मशीनें रखी गई हैं। सात मई को आगरा और फतेहपुर सीकरी सीट पर मतदान हुआ था। 4 जून को मतगणना होगी। मंडी समिति में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा है। हर आने-जाने वाले पर 24 घंटे नजर रखी जाती है।
Trending Videos
स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। कैमरों से निगरानी के लिए मंडी में कंट्रोल रूम बना हुआ है। जहां एलईडी स्क्रीन लगी हैं। मंगलवार दोपहर को एलईडी बंद हो गई। प्रत्याशी ने एसडीएम से शिकायत दर्ज कराई। एसडीएम संदीप कुमार ने मौके पर पहुंचकर कैमरों की जानकारी ली। बताया कि एलईडी का प्लग जल गया था। जिसके कारण कुछ देर एलईडी बंद रहीं। लेकिन, यूपीएस से कैमरे और उनकी रिकॉर्डिंग में कोई रुकावट नहीं आई है। सीसीटीवी कैमरों से रिकार्डिंग जारी रही। सभी कैमरों की रिकार्डिंग प्रत्याशी को दिखाई है। जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता शांत हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
खेरागढ़ मंडी में फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र की खेरागढ़, बाह, फतेहाबाद और फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्रवार स्ट्रांग रूम बने हुए हैं। जिनमें ईवीएम, बैलिट यूनिट और वीवी पैट मशीनें रखी गई हैं। सात मई को आगरा और फतेहपुर सीकरी सीट पर मतदान हुआ था। 4 जून को मतगणना होगी। मंडी समिति में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा है। हर आने-जाने वाले पर 24 घंटे नजर रखी जाती है।