{"_id":"6828980127a3128e8e0152ab","slug":"llb-and-ba-llb-first-year-exam-postponed-2025-05-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra University: एलएलबी एवं बीएएलएलबी प्रथम वर्ष की परीक्षा स्थगित...विश्वविद्यालय ने इसलिए लिया फैसला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra University: एलएलबी एवं बीएएलएलबी प्रथम वर्ष की परीक्षा स्थगित...विश्वविद्यालय ने इसलिए लिया फैसला
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sun, 18 May 2025 12:13 AM IST
विज्ञापन
सार
डाॅ. भीमाराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की ओर से एलएलबी और बीएएलएलबी प्रथम वर्ष की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इसके पीछे वजह निजी काॅलेज के छात्रों का कोर्स नहीं पूरा होना है।

आगरा विश्वविद्यालय।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
डाॅ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में प्रवेश और परीक्षा में निजी काॅलेज मनमानी कर रहे हैं। परीक्षा से पहले तक प्रवेश लिए जा रहे हैं। इससे मथुरा के चार काॅलेज में बीएएलएलबी और एलएलबी के छात्रों की पढ़ाई पूरी नहीं हो सकी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने 20 मई से होने वाली एलएलबी और बीएएलएलबी प्रथम वर्ष की परीक्षा स्थगित कर दी है। छात्रों की पढ़ाई पूरी होने का शपथपत्र देने के बाद परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया जाएगा।
परीक्षा नियंत्रक डाॅ. ओमप्रकाश ने बताया कि श्रीबाबूलाल महाविद्यालय मथुरा, पूरन गोपाल शुक्ला नेशनल काॅलेज ऑफ लाॅ, मथुरा, गिर्राज महाराज काॅलेज ऑफ लाॅ मथुरा और एसकेबी काॅलेज ऑफ लाॅ मथुरा के प्राचार्यों ने एलएलबी और बीएएलएलबी प्रथम वर्ष के छात्रों की पढ़ाई पूरी नहीं होने के कारण परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की थी। छात्र हित में बीएएलएलबी और एलएलबी प्रथम वर्ष की परीक्षा स्थगित कर दी गई है, अन्य वर्षों की परीक्षा होगी। कॉलेजों को छात्रों की पढ़ाई पूरी होने और उपस्थिति का शपथपत्र देना होगा, इसके बाद परीक्षा की नई तिथि घोषित की जाएगी।
एनएसयूआई ने की थी मांग
एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव शर्मा ने बताया कि संगठन ने कोर्स पूरा नहीं होने का हवाला देते हुए परीक्षा स्थगित करने की मांग की थी। उनका कहना है कि अब छात्रों को पढ़ाई के साथ पाठ्यक्रम पूरा करने का समय मिल सकेगा।

Trending Videos
परीक्षा नियंत्रक डाॅ. ओमप्रकाश ने बताया कि श्रीबाबूलाल महाविद्यालय मथुरा, पूरन गोपाल शुक्ला नेशनल काॅलेज ऑफ लाॅ, मथुरा, गिर्राज महाराज काॅलेज ऑफ लाॅ मथुरा और एसकेबी काॅलेज ऑफ लाॅ मथुरा के प्राचार्यों ने एलएलबी और बीएएलएलबी प्रथम वर्ष के छात्रों की पढ़ाई पूरी नहीं होने के कारण परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की थी। छात्र हित में बीएएलएलबी और एलएलबी प्रथम वर्ष की परीक्षा स्थगित कर दी गई है, अन्य वर्षों की परीक्षा होगी। कॉलेजों को छात्रों की पढ़ाई पूरी होने और उपस्थिति का शपथपत्र देना होगा, इसके बाद परीक्षा की नई तिथि घोषित की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एनएसयूआई ने की थी मांग
एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव शर्मा ने बताया कि संगठन ने कोर्स पूरा नहीं होने का हवाला देते हुए परीक्षा स्थगित करने की मांग की थी। उनका कहना है कि अब छात्रों को पढ़ाई के साथ पाठ्यक्रम पूरा करने का समय मिल सकेगा।