{"_id":"66334b8c423b1c6d42023ebf","slug":"lok-sabha-elections-2024-cm-yogi-public-meeting-in-support-of-bjp-candidate-for-third-phase-of-voting-2024-05-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"लोकसभा चुनाव 2024: सीएम योगी बोले- कांग्रेस सपा को जाने वाला वोट महापाप होगा, इनसे रहें सावधान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लोकसभा चुनाव 2024: सीएम योगी बोले- कांग्रेस सपा को जाने वाला वोट महापाप होगा, इनसे रहें सावधान
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 02 May 2024 02:09 PM IST
सार
एटा आए सीएम योगी ने सपा कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इन दोनों पार्टियों को वोट देना यानि महापाप करना है।
विज्ञापन
सीएम योगी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने सपा और कांग्रेस गठबंधन पर जमकर हमला बोला। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस व सपा की गठबंधन से सावधान रहें। बीजेपी के 10 वर्ष के कार्यकाल में आतंकवाद नक्सलवाद नियंत्रित हुआ है। कांग्रेस मुसलमानों को आरक्षण का हिस्सा देने की बात कहती है। देश का इस्लामीकरण, तालिबानीकरण करके विभाजित करने का प्रयास कर रही हैं।
सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस सपा को जाने वाला वोट महापाप होगा। बाबूजी कल्याण सिंह का सपना साकार हुआ है। अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर का निर्माण हुआ है। एक ओर मंदिर बना तो दूसरी और माफिया का राम नाम सत्य हो गया। सीएम योगी ने कहा कि बाबूजी कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश के विकास के लिए एटा लोकसभा से राजवीर सिंह राजू भैया को वोट दें।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस सपा को जाने वाला वोट महापाप होगा। बाबूजी कल्याण सिंह का सपना साकार हुआ है। अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर का निर्माण हुआ है। एक ओर मंदिर बना तो दूसरी और माफिया का राम नाम सत्य हो गया। सीएम योगी ने कहा कि बाबूजी कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश के विकास के लिए एटा लोकसभा से राजवीर सिंह राजू भैया को वोट दें।