{"_id":"6124a5a48ebc3e219247b9b2","slug":"maa-tujhe-pranam-2021-winners-list-agra-news","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मां तुझे प्रणाम: ऑनलाइन प्रतियोगिता में दिखा उत्साह, 30 बच्चे बने विजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मां तुझे प्रणाम: ऑनलाइन प्रतियोगिता में दिखा उत्साह, 30 बच्चे बने विजेता
न्यूज डेस्क अमर उजाला, आगरा
Published by: Abhishek Saxena
Updated Tue, 24 Aug 2021 01:24 PM IST
विज्ञापन
सार
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में सिल्वी सिंह (रितिका), चित्रकारी में डॉ. शार्दुल मिश्रा और कविता लेखन में डॉ. रुचि चतुर्वेदी निर्णायक रहीं।

सिल्वी सिंह, डॉ. रुचि चतुर्वेदी, डॉ. शार्दुल मिश्रा बाएं से दाएं
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमर उजाला के अभिनव अभियान ‘मां तुझे प्रणाम’ के तहत ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में ताजनगरी के वासियों ने खासे उत्साह के साथ भाग लिया। अलग-अलग वर्गों में हुई फैंसी ड्रेस, कविता लेखन और चित्रकारी प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में प्रविष्टियां आईं।
विज्ञापन

Trending Videos
तीन प्रतियोगिताओं में 30 विजेताओं के नामों की घोषणा की गई है। हर प्रतियोगिता के लिए दस पुरस्कार दिए जाएंगे। सभी विजेताओं को पुरस्कार के लिए जल्द ही सूचित किया जाएगा। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में सिल्वी सिंह (रितिका), चित्रकारी में डॉ. शार्दुल मिश्रा और कविता लेखन में डॉ. रुचि चतुर्वेदी निर्णायक रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतिस्पर्धा का भाव आता है
इस तरह के आयोजनों से जहां बच्चों में देशप्रेम की भावना जाग्रत होती है, वहीं प्रतिस्पर्धा का भाव भी पैदा होता है। अमर उजाला का यह प्रयास सराहनीय है। -सिल्वी सिंह (रितिका), अभिनेत्री
बच्चों का आत्मबल बढ़ता है
कोरोना काल में इस तरह का आयोजन बहुत जरूरी है। इससे बच्चों में कला और संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ने के साथ ही पुरस्कार मिलने से आत्मबल बढ़ता है। -डॉ. शार्दुल मिश्रा, चित्रकार
अमर उजाला की अच्छी पहल
देश को आजादी दिलाने वाले महानायकों की गौरव गाथा को याद करना सभी का कर्तव्य है। अमर उजाला ने प्रतियोगिताओं के आयोजन की अच्छी पहल की है। - डॉ. रुचि चतुर्वेदी, कवयित्री
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के विजेता
सौम्या जैन
अथर्व बंसाली
आर्यही बंसाली
मिष्टी बंसल
सारा चेतवानी
अविका जैनी
रिद्धिमा गुप्ता
अनुष्ठी जैन
अयांश अग्रवाल
ओजस अग्रवाल
चित्रकारी प्रतियोगिता के विजेता
समीक्षा अग्रवाल
हिमांशु सोलंकी
खुशी अग्रवाल
परिमुग्धा स्वर्णकार
अविक बंसाली
दिव्यम गर्ग
विहान गोयल
सिद्धार्थ वर्धन
अनन्या सक्सेना
प्रारब्ध यदुवंशी
कविता लेखन प्रतियोगिता के विजेता
रिशांकी सिसोदिया
तनिष्का जैन
देश दीपक तिवारी
आयुष श्रीवास्तव
अभय प्रताप सिंह
अंबरीश मखीजा
अन्नू कुमारी
पायल कुमारी
मोनिका अग्रवाल
वर्तिका शर्मा
सहभागी प्रायोजक
मुख्य प्रायोजक वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. विजय किशोर बंसल हैं। सह प्रायोजक डॉ. नरेश शर्मा (एमडी, डीएम, न्यूरोलॉजी)। पॉवर्ड बाय एफमैक, स्टोन मैन। एसोसिएट पार्टनर सलोनी ऑयल, शिवालिक ग्रुफ ऑफ इंस्टीट्यूशन। अन्य सहयोगी ट्रैंडी होममार्ट, जीएम प्रोडक्ट (शोधी हर्रे), सफेदी डिटर्जेंट, गोविंद पंसारी, ईशान ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, बायब्रेंट एकेडमी, बालाजी ऑप्टिकल, माही इंटरनेशनल स्कूल, कांग्रेस नेता शब्बीर अब्बास।
सौम्या जैन
अथर्व बंसाली
आर्यही बंसाली
मिष्टी बंसल
सारा चेतवानी
अविका जैनी
रिद्धिमा गुप्ता
अनुष्ठी जैन
अयांश अग्रवाल
ओजस अग्रवाल
चित्रकारी प्रतियोगिता के विजेता
समीक्षा अग्रवाल
हिमांशु सोलंकी
खुशी अग्रवाल
परिमुग्धा स्वर्णकार
अविक बंसाली
दिव्यम गर्ग
विहान गोयल
सिद्धार्थ वर्धन
अनन्या सक्सेना
प्रारब्ध यदुवंशी
कविता लेखन प्रतियोगिता के विजेता
रिशांकी सिसोदिया
तनिष्का जैन
देश दीपक तिवारी
आयुष श्रीवास्तव
अभय प्रताप सिंह
अंबरीश मखीजा
अन्नू कुमारी
पायल कुमारी
मोनिका अग्रवाल
वर्तिका शर्मा
सहभागी प्रायोजक
मुख्य प्रायोजक वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. विजय किशोर बंसल हैं। सह प्रायोजक डॉ. नरेश शर्मा (एमडी, डीएम, न्यूरोलॉजी)। पॉवर्ड बाय एफमैक, स्टोन मैन। एसोसिएट पार्टनर सलोनी ऑयल, शिवालिक ग्रुफ ऑफ इंस्टीट्यूशन। अन्य सहयोगी ट्रैंडी होममार्ट, जीएम प्रोडक्ट (शोधी हर्रे), सफेदी डिटर्जेंट, गोविंद पंसारी, ईशान ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, बायब्रेंट एकेडमी, बालाजी ऑप्टिकल, माही इंटरनेशनल स्कूल, कांग्रेस नेता शब्बीर अब्बास।