{"_id":"6142db2d8ebc3e7fce254df4","slug":"maa-tujhe-pranam-winners-honored-by-mayor-naveen-jain","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मां तुझे प्रणाम: स्वतंत्रता दिवस पर हुई ऑनलाइन प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मां तुझे प्रणाम: स्वतंत्रता दिवस पर हुई ऑनलाइन प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित
न्यूज डेस्क अमर उजाला, आगरा
Published by: Abhishek Saxena
Updated Thu, 16 Sep 2021 11:20 AM IST
सार
निर्णायक मंडल में चित्रकला की निर्णायक शारदुल मिश्रा, कविता लेखन में कवयित्रि डॉ. रुचि चतुर्वेदी और फैंसी ड्रेस में रितिका शामिल रहीं। इस दौरान कॉलेज की प्रधानाचार्य आशा कपूर, गौरांग यादव, शिवांग यादव, आकांक्षा, संजय जैन आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
मां तुझे प्रणाम: विजेताओं संग आगरा के मेयर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मां तुझे प्रणाम अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित ऑनलाइन चित्रकला, फैंसी ड्रेस और लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को आवास विकास कॉलोनी, सेक्टर-7 स्थित शिवालिक कैंब्रिज कालेज में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेयर नवीन जैन ने कहा कि यह अभियान शहर के घर-घर की शान बन चुका है। युवाओं में राष्ट्रभक्ति की जो अलख पिछले कई वर्षों से अमर उजाला जगा रहा है, वह सराहनीय है।
समारोह का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि शिवालिक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरपर्सन एसएस यादव, ट्रेंडी होम मार्ट के निदेशक हेमेंद्र उप्रैती और वाइब्रेंट एकेडमी की मोनिका ने किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया। निर्णायक मंडल में चित्रकला की निर्णायक शारदुल मिश्रा, कविता लेखन में कवयित्रि डॉ. रुचि चतुर्वेदी और फैंसी ड्रेस में रितिका शामिल रहीं। इस दौरान कॉलेज की प्रधानाचार्य आशा कपूर, गौरांग यादव, शिवांग यादव, आकांक्षा, संजय जैन आदि मौजूद रहे।
इन बच्चों को किया सम्मानित
कविता लेखन: रिशांकी सिसौदिया, तनिष्का जैन, देशदीपक तिवारी, आयुष श्रीवास्तव, अभय प्रताप सिंह, अंबरीश मखीजा, अन्नू कुमारी, पायल कुमारी, मोनिका अग्रवाल और वर्तिका शर्मा।
फैंसी ड्रेस: सौम्या जैन, अथर्व बंसल, आर्याही बंसल, मिष्टी बंसल, सारा चेतवानी, अविका जैन, रिद्धिमा गुप्ता, अनुष्ठी जैन. अयांश अग्रवाल और ओजस अग्रवाल।
चित्रकला: समीक्षा अग्रवाल, हिमांशु सोलंकी, खुशी अग्रवाल, परिमुग्धा स्वर्णकार, अविका बंसल, दिव्यम गर्ग, विहान गोयल, सिद्धार्थ वर्धन, आन्या सक्सेना और प्रारब्ध यदुवंशी।
Trending Videos
समारोह का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि शिवालिक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरपर्सन एसएस यादव, ट्रेंडी होम मार्ट के निदेशक हेमेंद्र उप्रैती और वाइब्रेंट एकेडमी की मोनिका ने किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया। निर्णायक मंडल में चित्रकला की निर्णायक शारदुल मिश्रा, कविता लेखन में कवयित्रि डॉ. रुचि चतुर्वेदी और फैंसी ड्रेस में रितिका शामिल रहीं। इस दौरान कॉलेज की प्रधानाचार्य आशा कपूर, गौरांग यादव, शिवांग यादव, आकांक्षा, संजय जैन आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन बच्चों को किया सम्मानित
कविता लेखन: रिशांकी सिसौदिया, तनिष्का जैन, देशदीपक तिवारी, आयुष श्रीवास्तव, अभय प्रताप सिंह, अंबरीश मखीजा, अन्नू कुमारी, पायल कुमारी, मोनिका अग्रवाल और वर्तिका शर्मा।
फैंसी ड्रेस: सौम्या जैन, अथर्व बंसल, आर्याही बंसल, मिष्टी बंसल, सारा चेतवानी, अविका जैन, रिद्धिमा गुप्ता, अनुष्ठी जैन. अयांश अग्रवाल और ओजस अग्रवाल।
चित्रकला: समीक्षा अग्रवाल, हिमांशु सोलंकी, खुशी अग्रवाल, परिमुग्धा स्वर्णकार, अविका बंसल, दिव्यम गर्ग, विहान गोयल, सिद्धार्थ वर्धन, आन्या सक्सेना और प्रारब्ध यदुवंशी।
मां तुझे प्रणाम: विजेताओं को सम्मानित किया गया
- फोटो : अमर उजाला
ये रहे मुख्य प्रायोजक
मां तुझे प्रणाम अभियान के मुख्य प्रायोजक वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. विजय किशोर बंसल रहे। सह प्रायोजक न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. नरेश शर्मा रहे। एसोसिएट भागीदारी सलोनी ऑयल, शिवालिक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, एफमैक, स्टोनमैन की रही। अन्य सहयोगियों में ट्रैंडी होममार्ट, जीएम प्रोडक्ट, सफेदी डिटर्जेंट, गोविंद पंसारी, ईशान ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, वायब्रेंट एकेडमी, बालाजी ऑप्टिकल, माही इंटरनेशनल स्कूल, जैनब फिलिंग स्टेशन के प्रबंध निदेशक समीर अब्बास रहे।
इन बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
शिवालिक कैंब्रिज स्कूल के करन उमलानी, दिव्या यादव, रिद्धि गौतम, सिद्धि गौतम, माही दुबे, कार्तिक सागर, दिव्यांग द्विवेदी, उर्वशी कुलश्रेष्ठ, दीक्षा सिंह, चंचल त्यागी, मनु दुबे, विजेता सिंह, रूपांगी चौधरी, स्नेहा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
बच्चों में भर दिया जोश
कवयित्रि डॉ. रुचि चतुर्वेदी ने अपनी कविता ‘यह देश नमन करता है आजादी के उस परवाने को, करता जग नतमस्तक वंदन भगत सिंह दीवाने को, अमर तिरंगा अमर भारती नमन गीत नव लय बोले, आओ मिलकर भारत माता की जय, जय, जय बोला...’ सुनाकर बच्चों में जोश भर दिया।
आगरा: पुलिस की नौकरी से दिया इस्तीफा, अब प्रियंका मिश्रा ने विभाग में जमा कराए डेढ़ लाख रुपये और किट
मां तुझे प्रणाम अभियान के मुख्य प्रायोजक वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. विजय किशोर बंसल रहे। सह प्रायोजक न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. नरेश शर्मा रहे। एसोसिएट भागीदारी सलोनी ऑयल, शिवालिक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, एफमैक, स्टोनमैन की रही। अन्य सहयोगियों में ट्रैंडी होममार्ट, जीएम प्रोडक्ट, सफेदी डिटर्जेंट, गोविंद पंसारी, ईशान ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, वायब्रेंट एकेडमी, बालाजी ऑप्टिकल, माही इंटरनेशनल स्कूल, जैनब फिलिंग स्टेशन के प्रबंध निदेशक समीर अब्बास रहे।
इन बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
शिवालिक कैंब्रिज स्कूल के करन उमलानी, दिव्या यादव, रिद्धि गौतम, सिद्धि गौतम, माही दुबे, कार्तिक सागर, दिव्यांग द्विवेदी, उर्वशी कुलश्रेष्ठ, दीक्षा सिंह, चंचल त्यागी, मनु दुबे, विजेता सिंह, रूपांगी चौधरी, स्नेहा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
बच्चों में भर दिया जोश
कवयित्रि डॉ. रुचि चतुर्वेदी ने अपनी कविता ‘यह देश नमन करता है आजादी के उस परवाने को, करता जग नतमस्तक वंदन भगत सिंह दीवाने को, अमर तिरंगा अमर भारती नमन गीत नव लय बोले, आओ मिलकर भारत माता की जय, जय, जय बोला...’ सुनाकर बच्चों में जोश भर दिया।
आगरा: पुलिस की नौकरी से दिया इस्तीफा, अब प्रियंका मिश्रा ने विभाग में जमा कराए डेढ़ लाख रुपये और किट