{"_id":"66bf1b9759a35b20d409c30f","slug":"made-dirty-video-of-neighbor-while-taking-bath-then-blackmailed-disgusting-work-every-night-2024-08-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: पड़ोसन का नहाते हुए बनाया गंदा वीडियो, फिर ब्लैकमेल कर हर रात किया घिनौना काम; पति को इस तरह न लगने दी भनक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: पड़ोसन का नहाते हुए बनाया गंदा वीडियो, फिर ब्लैकमेल कर हर रात किया घिनौना काम; पति को इस तरह न लगने दी भनक
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 16 Aug 2024 05:20 PM IST
सार
मथुरा की रहने वाली महिला ने पड़ोसी युवक की शर्मनाक करतूत का खुलासा किया। पीड़िता ने बताया कि नहाते समय आरोपी ने उसका गंदा वीडियो बना लिया। फिर उसके साथ संबंध बनाना शुरू कर दिए। इस बात की खबर पति को भी न लग सकी।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र के एक गांव में नहाते हुए महिला का वीडियो युवक द्वारा बनाया गया। इस वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवक ने पड़ोसी महिला को जाल में उलझा लिया। इसके बाद ब्लैकमेल कर उसके साथ संबंध बनाने लगा। महिला के पति को इसकी भनक न लगे, इसलिए आरोपी उसकी अनुपस्थिती का इंतजार करता था। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Trending Videos
जानकारी अनुसार नौहझील थाना क्षेत्र के एक गांव में पड़ोसी युवक द्वारा महिला का नहाते समय वीडियो बना लिया गया। इसके बाद उसने महिला को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पति जब भी घर नहीं होता, तो वो उसके साथ दुष्कर्म करता। पीड़िता ने बताया कि समाज में बदनामी की वजह से वो ये सब सहती रही, लेकिन कुछ दिन पहले उसने हद ही पार कर दी। वो उसने अपने साथ एक गेस्ट हाउस में ले गया। यहां उसकी अस्मत के साथ खिलवाड़ किया। विरोध करने पर वो अब भी वही धमकी देता है कि किसी को बताया तो समाज में मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ूंगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पड़ोसी युवक की इन हरकतों से वो अब तंग आ चुकी है। इसी वजह से वो थाने पहुंची और पूरी घटना के बारे में बताया। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी उमेश चंद त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर नामजद प्रवीन कुमार गांव सुहागपुर थाना नौहझील के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। दोषी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।