सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Maruti scam very much echoed in the 1980 elections

पुराने पन्ने: मारुति घोटाले ने हिला दी थीं कांग्रेस की जड़ें, इंदिरा गांधी ने इस तरह किया सत्ता का दुरुपयोग

रूपाली यादव, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Mon, 15 Apr 2024 05:23 PM IST
सार

 मारुति मामले में देश की सुरक्षा से खिलवाड़ का मुद्दा 1980 के चुनाव में खूब गूंजा था। संजय गांधी के इस मामले से जुड़े होने के कारण प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सत्ता का दुरुपयोग किया।
 

विज्ञापन
Maruti scam very much echoed in the 1980 elections
पूर्व पीएम इंदिरा गांधी - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मारुति घोटाले की जांच करने वाले आयोग ने रिपोर्ट में कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को इस धांधली के बारे में पूरी जानकारी थी। जांच करने वाले सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एसी गुप्ता ने निष्कर्ष निकाला था कि मारुति के कामकाज से सार्वजनिक जीवन की पवित्रता नष्ट हुई। इसमें भ्रष्टाचार भी हुआ। साथ ही देश की सुरक्षा से भी खिलवाड़ किया गया। आम चुनाव 1980 से पहले 1979 में सरकार ने यह रिपोर्ट जारी की थी। उस समय  चुनाव में यह मुद्दा खूब गरमाया था। 
Trending Videos


अमर उजाला में 8 सितंबर 1979 को प्रकाशित समाचार के अनुसार, सरकार ने जस्टिस एसी गुप्ता आयोग की रिपोर्ट तत्कालीन सरकार ने जारी की थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि इस मामले में कानून को ताक पर रखा गया। ऐसा मारुति को फायदा पहुंचाने के लिए कई मौकों पर किया गया। अधिकारियों को मीसा, सीबीआई जांच की धमकियों से डराया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


रिपोर्ट में कहा गया कि सार्वजनिक जीवन वाले लोगों के लिए खतरा पैदा हो गया। 1017 पेज की रिपोर्ट में कहा गया था कि मारुति मामले में प्रधानमंत्री सचिवालय ने पूरी दिलचस्पी दिखाई। अधिकारियों ने गलत आदेशों का पालन किया। संजय गांधी के इस मामले से जुड़े होने के कारण प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सत्ता का दुरुपयोग किया।

 न्यायमूर्ति गुप्ता ने लिखा कि संजय गांधी मारुति कंपनी के लिए जो भी जरूरत होती थी, उन्हें फौरन मिल जाता था। यहां तक कि संजय गांधी आवेदन पत्र भी ठीक से भर कर नहीं भेजते थे। जस्टिस गुप्ता ने रिपोर्ट में कहा कि 1959 से 1968 तक उद्योग मंत्री डाॅ. संजीव रेड्डी और कंपनी मामलों के मंत्री फखरुद्दीन अली अहमद इस विचार के थे कि कार बनाने की फैक्टरी सरकारी क्षेत्र में स्थापित की जाए। इसके बावजूद दिसंबर 1968 में जब संजय गांधी ने कार बनाने का कारखाना बनाने की अनुमति मांगी तो सरकारी नीति उनके अनुकुल बदल गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed