{"_id":"6865f24b416638bed00d144c","slug":"mega-job-fair-550-youth-got-jobs-in-these-reputed-companies-salary-four-to-15-lakhs-per-annum-2025-07-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मेगा जॉब फेयर: इन नामी कंपनियों में 550 युवाओं को मिली नौकरी, सैलरी चार से 15 लाख सालाना; खिल उठे चेहरे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मेगा जॉब फेयर: इन नामी कंपनियों में 550 युवाओं को मिली नौकरी, सैलरी चार से 15 लाख सालाना; खिल उठे चेहरे
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 03 Jul 2025 08:30 AM IST
सार
मेगा जाॅब फेयर में युवाओं को नामी कंपनियों ने चार से 15 लाख तक के ऑफर दिए, तो उनके चेहरे खिल उठे। इस दौरान 550 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए।
विज्ञापन
मेगा जॉब फेयर
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
हंसते चेहरे, उत्साहित मन और भविष्य को सुरक्षित रखने की चाह के साथ छात्र-छात्राएं बुधवार को मेगा जॉब फेयर में शामिल हुए। आयोजन उत्तम इंस्टीट्यूट के रुनकता परिसर में अवसर-2025 नाम से किया गया। साक्षात्कार के बाद 4 लाख से 15 लाख तक के जॉब ऑफर देते हुए कुल 550 से अधिक छात्र-छात्राओं को नियुक्ति पत्र दिए।
Trending Videos
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत सरकार फुटवियर एवं चमड़ा उद्योग परिषद के चेयरमैन पूरन डावर, उत्तर प्रदेश लघु उद्योग भारती चेयरमैन राकेश गर्ग, अशोक ग्रुप मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. रंजना बंसल, उत्तम इंस्टीट्यूट के चेयरमैन संजीव कुमार सिंह एवं रावी इवेंट के निदेशक मनीष अग्रवाल ने किया।
ये भी पढ़ें - UP Weather: रिमझिम से मिली राहत, 6 जुलाई तक तेज बारिश; मौसम विभाग ने की आने वाले दिनों के लिए भविष्यवाणी
ये भी पढ़ें - UP Weather: रिमझिम से मिली राहत, 6 जुलाई तक तेज बारिश; मौसम विभाग ने की आने वाले दिनों के लिए भविष्यवाणी
विज्ञापन
विज्ञापन
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद स्पॉट रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरे दिन जारी रही। अवसर-2025 में 1400 से अधिक छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया। विभिन्न कंपनियों ने 550 से अधिक छात्र-छात्राओं को ऑफर लेटर प्रदान किए। जबकि कुछ कंपनियों ने छात्र-छात्राओं को दूसरे राउंड के इंटरव्यू के लिए अपने ऑफिस में बुलाया है।
इस दौरान चेयरमैन सुबोध कुमार, धीरज सिंह, प्राचार्य डॉ. नीरज जैन, डीन डॉ. डीके गुप्ता, प्लेसमेंट कोआर्डिनेटर डॉ. जितिन सहगल, डॉ. मुकेश कुलश्रेष्ठ, अरविंद सारस्वत, वरुण मोदी, डॉ. नरेंद्र सारस्वत, अवशेष खंडेलवाल, आदर्श शाक्य आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - हलवाई के बेटे का कत्ल: शराब पिलाई, एक दोस्त ने हाथ पकड़े, दूसरे ने सिर को ईंट से कुचला; जानें हत्या की वजह
ये भी पढ़ें - हलवाई के बेटे का कत्ल: शराब पिलाई, एक दोस्त ने हाथ पकड़े, दूसरे ने सिर को ईंट से कुचला; जानें हत्या की वजह
इन कंपनियों के लिए हुए साक्षात्कार
अवसर-2025 में कंसैन्ट्रिक्स, एक्सैन्चर, एमआरग्रुप जारा, कॉमकास्ट, वॉकिंग ट्रीज, टैक इंप्रेशन, आई एनरजाइजर, एनआईआईटी, टेक महिंद्रा, स्टोनमैन एंड क्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड, जस्ट डायल लिमिटेड, हुंडई, शिवलाल अग्रवाल एंड कंपनी, रूल्स आईक्यू. डी केथलोन, ओम साईं बिल्डर्स, प्रज्ञा डिजिटल, कोटक महिन्द्रा लाइफ इंश्योरेंस, अरविंद व्हीकल प्राइवेट लिमिटेड. यूएवी इंफोसोल प्राइवेट लिमिटेड, अशोक ऑटो सेल्स, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, उपसत्ती प्राइवेट लिमिटेड, एलआईसी इंडिया, बालाजी प्रॉपर्टी आर्केड, एक्साइड, टेक्नोक्राफ्ट सोल्यूशन, एलएलसी, एफ एंड आई डेकोर, नेक्सस टीवी. बिवोकॉल बर्डस, सीएमजी. ग्लोबल टेक्नोलॉजीज, प्रेम मोटर्स आदि कंपनियों ने शिरकत की।
अवसर-2025 में कंसैन्ट्रिक्स, एक्सैन्चर, एमआरग्रुप जारा, कॉमकास्ट, वॉकिंग ट्रीज, टैक इंप्रेशन, आई एनरजाइजर, एनआईआईटी, टेक महिंद्रा, स्टोनमैन एंड क्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड, जस्ट डायल लिमिटेड, हुंडई, शिवलाल अग्रवाल एंड कंपनी, रूल्स आईक्यू. डी केथलोन, ओम साईं बिल्डर्स, प्रज्ञा डिजिटल, कोटक महिन्द्रा लाइफ इंश्योरेंस, अरविंद व्हीकल प्राइवेट लिमिटेड. यूएवी इंफोसोल प्राइवेट लिमिटेड, अशोक ऑटो सेल्स, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, उपसत्ती प्राइवेट लिमिटेड, एलआईसी इंडिया, बालाजी प्रॉपर्टी आर्केड, एक्साइड, टेक्नोक्राफ्ट सोल्यूशन, एलएलसी, एफ एंड आई डेकोर, नेक्सस टीवी. बिवोकॉल बर्डस, सीएमजी. ग्लोबल टेक्नोलॉजीज, प्रेम मोटर्स आदि कंपनियों ने शिरकत की।