दो मकान और एक दीवार ढहने से अधेड़ की मौत, दो बच्चे घायल
विज्ञापन
सार
बारिश थमने के बाद जर्जर मकान ढहने लगें हैं।शनिवार की रात जिले में दो स्थानों पर मकान और एक स्थान पर दीवार गिरने की घटना हुई।ढही दीवार के मलबे की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई।

कासगंज में सहावर के ग्राम गुनार में गिरी एक मकान की छत जिसमें दो बालक घायल हो गये ।
- फोटो : KASGANJ
