{"_id":"68ad34ec88128468150b6417","slug":"mobile-was-stolen-from-railway-station-then-thief-did-such-a-thing-that-victim-was-left-sweating-2025-08-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: रेलवे स्टेशन से मोबाइल हुआ चोरी...फिर चोर ने की ऐसी हरकत, पीड़ित के छूट गए पसीने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: रेलवे स्टेशन से मोबाइल हुआ चोरी...फिर चोर ने की ऐसी हरकत, पीड़ित के छूट गए पसीने
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 26 Aug 2025 09:45 AM IST
सार
रेलवे स्टेशन से एक यात्री का मोबाइल चोरी हो गया। इसके बाद चोर ने यूपीआई के द्वारा उनके मोबाइल से 50 हजार रुपये उड़ा लिए। पीड़ित की शिकायत के बाद साइबर सेल की रिपोर्ट पर एक साल बाद केस दर्ज हुआ है।
विज्ञापन
मोबाइल फोन
- फोटो : Freepik
विज्ञापन
विस्तार
आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे एक व्यक्ति का मोबाइल यात्री बनकर आए युवक ने पार कर दिया। कुछ ही देर में यूपीआई खाते से 50 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर ली। पीड़ित ने रकाबगंज थाने में शिकायत की। बाद में साइबर सेल ने जांच की। जांच पूरी होने में 1 साल लग गए। अब केस दर्ज किया गया है।
Trending Videos
सिकंदरा निवासी सुधीर कुमार ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि वह 9 जुलाई 2024 को आवश्यक कार्य से कानपुर जाने के लिए फोर्ट स्टेशन पहुंचे थे। ट्रेन का इंतजार करते समय एक युवक आया। वह ट्रेन का समय पूछने लगा। वह उस समय अपने मोबाइल पर खाता चेक कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोबाइल जेब में रखने के बाद उन्होंने युवक से कहा कि उन्हें जानकारी नहीं है। इस पर वो वहां से चला गया। जब जेब में हाथ डाला तो मोबाइल गायब था। काफी तलाशने पर भी नहीं मिला। कुछ देर बाद मोबाइल पर चालू यूपीआई खाता बंद कराने के लिए एक परिचित के मोबाइल से कस्टमर केयर पर काॅल किया। मगर तब तक खाते से 50 हजार रुपये कट गए थे।
उन्होंने तुरंत रकाबगंज थाने में शिकायत की। पुलिस ने साइबर सेल को शिकायत करने के लिए कहा। साइबर सेल की जांच में मथुरा के व्यक्ति के खाते में रुपये भेजने की पुष्टि हुई है। तब केस दर्ज किया गया है। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।