{"_id":"693f270da4ba0df08b052fa1","slug":"models-showcased-their-style-on-the-ramp-wearing-khadi-garments-agra-news-c-364-1-ag11010-122305-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: खादी परिधान पहन मॉडल्स ने रैंप पर जलवा बखेरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: खादी परिधान पहन मॉडल्स ने रैंप पर जलवा बखेरा
विज्ञापन
रैंप पर वॉक करती मॉडल
विज्ञापन
आगरा। बल्केश्वर पार्क में आयोजित खादी एवं ग्रामोद्योग महोत्सव के मुक्तकाशीय मंच पर रविवार रात फैशन शो का आयोजन हुआ। इसमें युवक और युवतियों ने खादी का नेशन और खादी का फैशन थीम पर खादी परिधान पहनकर अपना जलवा बखेरा।
खादी को बढ़ावा देने के लिए युवतियों ने एक से बढ़कर एक डिजाइन की खादी साड़ी पहनकर प्रदर्शन किया | वहीं युवकों ने अलग-अलग तरह की खादी की कोटी, कुर्ता और पायजाम पहनकर जवा बिखेरा। मुख्य अतिथि एडिशनल डीसीपी प्रोटोकॉल पूनम सिरोही ने खादी परिधानों को पहनकर फैशन शो में प्रतिभाग करने वाले मॉडलों की प्रतिभा को सराहा। लोगों को खादी के उत्पादों का अधिक इस्तेमाल करने की सलाह दी ।
परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी नीतू यादव ने बताया कि महोत्सव में खादी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महोत्सव का आयोजन किया गया है। आज के फैशन शो में महोत्सव में प्रदेश और देशभर से आए शिल्पकारों की स्वनिर्मित खादी वस्त्र को मॉडल्स ने पहनकर रैंप किया। संस्कृतिक संयोजक एकता जैन ने बताया कि इस फैशन में युवतियों में तान्या चौधरी, दामिनी अंबानी, रूबी खान सहित 50 मॉडल्स शामिल हुईं। इनके साथ ही 15 युवकों खादी वस्त्रों की सुंदरता को दिखाया। इस दौरान नीरज गुप्ता, शशि चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।
माटी कला की टूलकिट का निशुल्क वितरण
खादी एवं ग्रामोद्योग महोत्सव में प्रजापति समाज के लोगों को निशुल्क इलेक्ट्रिक चाक और पगमिल मशीन का वितरण दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राकेश गर्ग ने हाथों किया गया|
Trending Videos
खादी को बढ़ावा देने के लिए युवतियों ने एक से बढ़कर एक डिजाइन की खादी साड़ी पहनकर प्रदर्शन किया | वहीं युवकों ने अलग-अलग तरह की खादी की कोटी, कुर्ता और पायजाम पहनकर जवा बिखेरा। मुख्य अतिथि एडिशनल डीसीपी प्रोटोकॉल पूनम सिरोही ने खादी परिधानों को पहनकर फैशन शो में प्रतिभाग करने वाले मॉडलों की प्रतिभा को सराहा। लोगों को खादी के उत्पादों का अधिक इस्तेमाल करने की सलाह दी ।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी नीतू यादव ने बताया कि महोत्सव में खादी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महोत्सव का आयोजन किया गया है। आज के फैशन शो में महोत्सव में प्रदेश और देशभर से आए शिल्पकारों की स्वनिर्मित खादी वस्त्र को मॉडल्स ने पहनकर रैंप किया। संस्कृतिक संयोजक एकता जैन ने बताया कि इस फैशन में युवतियों में तान्या चौधरी, दामिनी अंबानी, रूबी खान सहित 50 मॉडल्स शामिल हुईं। इनके साथ ही 15 युवकों खादी वस्त्रों की सुंदरता को दिखाया। इस दौरान नीरज गुप्ता, शशि चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।
माटी कला की टूलकिट का निशुल्क वितरण
खादी एवं ग्रामोद्योग महोत्सव में प्रजापति समाज के लोगों को निशुल्क इलेक्ट्रिक चाक और पगमिल मशीन का वितरण दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राकेश गर्ग ने हाथों किया गया|
