UP: सरसों के तेल ने पति-पत्नी में कराई दूरियां, पुलिस के पास पहुंचा ऐसा मामला...सुनकर चकरा जाएगा दिमाग
आगरा में पति और पत्नी के बीच विवाद का ऐसा मामला सामने आया, जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने पति और पत्नी को परिवार परामर्श केन्द्र भेजा, जहां दोनों की काउंसलिंग की गई।

विस्तार

ये भी पढ़ें - UP: महाकुंभ जा रहे साधुओं को ट्रक ने मारी टक्कर, इस्लामिक संगठन पर आरोप, जांच में पुलिस को मिले ये अहम सुराग
शादी के दो वर्ष बाद इसी विवाद में काउंसलिंग के लिए आए पति ने आरोप लगाया कि वो खेत में सरसों उगा कर उसका तेल निकाल कर बेचता है। पत्नी चोरी छिपे शुद्ध तेल मायके में दे आती है। जबकि पत्नी का कहना है कि पति घर का खर्च नहीं देता था। उसने मायके वालों को तेल देकर नकद रुपये ले लिए। जिससे वो घर, बच्चा और अपना खर्चा चला सके।
ये भी पढ़ें - Banke Bihari Temple: बांकेबिहारी दर्शन के लिए इस कदर उमड़ी भीड़, कुंज गलियां जाम...महिला भक्त की तबीयत बिगड़ी
इस शर्त पर हुआ दोनों में समझौता
काउंसलर्स ने पति को समझाया, जिसके बाद पति को अपनी गलती का अहसास हुआ। दोनों आपसी सहमति से साथ रहने को तैयार हो गए। काउंसलर डाॅ सतीश खिरवार ने बताया कि परिवार परामर्श केंद्र में गुरुवार को दंपतियों के बीच हुए वादों का काउंसलिंग कर निस्तारण करने का प्रयास किया गया। इस दौरान दंपतियों के बीच सुलह कराई गई।
ये भी पढ़ें - लखनऊ हत्याकांड: पत्नी और चार बेटियों के कातिल बदर ने बदला हुलिया... इसलिए पुलिस बेसुराग, तस्वीर की जारी