{"_id":"586806d64f1c1b7675eeeec9","slug":"new-year","type":"story","status":"publish","title_hn":"सबके लिए मंगलकारी रहेगा नया साल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सबके लिए मंगलकारी रहेगा नया साल
सबके लिए मंगलकारी रहेगा नया साल
Updated Sun, 01 Jan 2017 12:58 AM IST
विज्ञापन

सबके लिए मंगलकारी रहेगा नया साल
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो
विज्ञापन
नया साल सबके लिए मंगलकारी रहेगा। सौ साल में पहली बार ऐसा हो रहा है जब नौ ग्रह एक साल में अपनी राशि परिवर्तन करेंगे। सामान्यत: सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध, शुक्र हर वर्ष अपना स्थान परिवर्तित करते हैं, जबकि शनि ढाई वर्ष में, बृहस्पति 13 महीने में, राहु और केतु 18 महीने में राशि परिवर्तन करते हैं।
ज्योतिषाचार्य शिव शरण पारासर ने बताया कि वर्ष 2017 में 26 जनवरी को शनि, 17 अगस्त को राहु व केतु और 12 सितंबर को बृहस्पति राशि परिवर्तन करेगा। 2017 के अधिपति स्वामी सूर्यदेव होंगे। नव वर्ष 2017 की शुरूआत कन्या लग्न से होगी। रविवार के दिन नये साल की शुरूआत होने से साल भर सूर्य का प्रभाव रहेगा। सूर्यदेव अच्छी फसल के कारक हैं। इस वर्ष अच्छी बारिश होने के कारण फसलें भी अच्छी होंगी। इससे किसानों और व्यापारियों को फायदा होगा। एक जनवरी को सूर्य उदय के साथ भाग्येश सूर्य-बुध, धनु राशि में स्थित रहेंगे। आयु का स्वामी चंद्रमा धन भाव (मकर राशि) में, पंचमेश मंगल और शुक्र, केतु (पराक्रम भाव में), देवगुरु बृहस्पति कर्म भाव कन्या राशि में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा छाया ग्रह राहु भाग्य स्थान सिंह राशि में विराजित होंगे। इस तरह ज्योतिष की नजर में आने वाला साल सभी राशि के जातकों के लिए उत्तम फल देने वाला होगा।

Trending Videos
ज्योतिषाचार्य शिव शरण पारासर ने बताया कि वर्ष 2017 में 26 जनवरी को शनि, 17 अगस्त को राहु व केतु और 12 सितंबर को बृहस्पति राशि परिवर्तन करेगा। 2017 के अधिपति स्वामी सूर्यदेव होंगे। नव वर्ष 2017 की शुरूआत कन्या लग्न से होगी। रविवार के दिन नये साल की शुरूआत होने से साल भर सूर्य का प्रभाव रहेगा। सूर्यदेव अच्छी फसल के कारक हैं। इस वर्ष अच्छी बारिश होने के कारण फसलें भी अच्छी होंगी। इससे किसानों और व्यापारियों को फायदा होगा। एक जनवरी को सूर्य उदय के साथ भाग्येश सूर्य-बुध, धनु राशि में स्थित रहेंगे। आयु का स्वामी चंद्रमा धन भाव (मकर राशि) में, पंचमेश मंगल और शुक्र, केतु (पराक्रम भाव में), देवगुरु बृहस्पति कर्म भाव कन्या राशि में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा छाया ग्रह राहु भाग्य स्थान सिंह राशि में विराजित होंगे। इस तरह ज्योतिष की नजर में आने वाला साल सभी राशि के जातकों के लिए उत्तम फल देने वाला होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन