{"_id":"694df00457dbd1ac950470db","slug":"newborn-baby-s-body-found-near-highway-in-agra-police-scanning-cctv-and-hospital-records-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: आखिर कौन हैं वो, जो नाले में फेंक गए नवजात का शव; पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: आखिर कौन हैं वो, जो नाले में फेंक गए नवजात का शव; पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी
अमर उजाला नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 26 Dec 2025 07:46 AM IST
सार
नवजात के शव फेंकने वालों की पहचान के लिए पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले, लेकिन अभी तक सुराग नहीं लग सका है।
विज्ञापन
agra police
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र के रुनकता में बुधवार को हाईवे किनारे जाटव बस्ती के पास झाड़ियों में नवजात शिशु का शव मिला था। इस मामले में रुनकता पुलिस जांच में जुटी है। शव को फेंकने वालों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आसपास के अस्पतालों का भी रिकार्ड निकाला जा रहा है।
पुलिस ने नजदीक के अस्पतालों में हाल ही में प्रसव के लिए भर्ती हुईं महिलाओं की जानकारी जुटाई है। इसके साथ ही पीएचसी रुनकता से जुड़ी आशा कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की है। जांच कर्ता दरोगा नीलेश शर्मा ने बताया कि आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं से क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं के संबंध में जानकारी ली गई है। इसके अलावा आसपास के सरकारी और निजी अस्पतालों से भी संपर्क कर यह पता लगाया जा रहा है कि हाल के दिनों में कितनी महिला ने नवजात को जन्म दिया है। आसपास कैमरों की संख्या कम होने की वजह से दिक्कत हो रही है।
Trending Videos
पुलिस ने नजदीक के अस्पतालों में हाल ही में प्रसव के लिए भर्ती हुईं महिलाओं की जानकारी जुटाई है। इसके साथ ही पीएचसी रुनकता से जुड़ी आशा कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की है। जांच कर्ता दरोगा नीलेश शर्मा ने बताया कि आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं से क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं के संबंध में जानकारी ली गई है। इसके अलावा आसपास के सरकारी और निजी अस्पतालों से भी संपर्क कर यह पता लगाया जा रहा है कि हाल के दिनों में कितनी महिला ने नवजात को जन्म दिया है। आसपास कैमरों की संख्या कम होने की वजह से दिक्कत हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
