{"_id":"6927665aad0c79e9770905c8","slug":"no-fir-has-been-lodged-against-the-woman-and-the-dentists-family-is-wandering-aroundno-fir-has-been-lodged-against-the-woman-and-the-dentists-family-is-wandering-around-agra-news-c-25-1-agr1034-926411-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: झूठी शिकायत और प्रताड़ना...बर्दाश्त न कर सका बेटा और दे दी जान, दंत चिकित्सक के पिता ने बयां किया दर्द","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: झूठी शिकायत और प्रताड़ना...बर्दाश्त न कर सका बेटा और दे दी जान, दंत चिकित्सक के पिता ने बयां किया दर्द
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: आगरा ब्यूरो
Updated Thu, 27 Nov 2025 09:09 AM IST
सार
आगरा के थाना कमला नगर क्षेत्र के एफ ब्लाॅक में दंत चिकित्सक पीयूष सिंह की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने चार दिन बाद पीड़ित परिजनों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। इससे परिजनों में आक्रोश है। वे बुधवार को डीसीपी सिटी सय्यद अली अब्बास से मिले। गोरखपुर की युवती और उसके परिजन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
विज्ञापन
दंत चिकित्सक
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के एफ ब्लाक, कमला नगर निवासी पीयूष सिंह ने कानपुर के मेडिकल कालेज से पढ़ाई की थी। वहीं पर नाैकरी भी करने लगे थे। पिता महिपाल सिंह के मुताबिक, तब बेटे की दोस्ती गोरखपुर की युवती से थी। इस बात की जानकारी उसके परिजनों को हुई तो वो बेटे को धमकाने लगे। इस वजह से वो छह महीने पहले नाैकरी छोड़कर घर आ गया था।
ये भी पढ़ें - SN Medical College: एसएन मेडिकल कॉलेज में बनेगी 250 बेड की सुपर इमरजेंसी, अब प्लास्टिक सर्जरी भी यहीं होगी
इसके बावजूद युवती के परिजनों ने महिला हेल्पलाइन पर बेटे के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस के फोन आने की वजह से डा. पियूष तनाव में आ गए। उन्होंने शनिवार रात को घर में बेहोशी का इंजेक्शन लगा लिया था। इससे उनकी माैत हो गई थी। पिता ने बेटे की माैत के लिए युवती, उसके परिजन और पुलिस को जिम्मेदार ठहराया था।
ये भी पढ़ें - फर्जी शस्त्र लाइसेंस प्रकरण: तीन महीने में 6 बार पहुंची एसटीएफ, 6 पत्रावलियां गायब...अटक गई जांच
थाना कमला नगर में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई। मगर अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। इस पर बुधवार को मृतक के परिवार के यशवर्धन आर्या डीसीपी सिटी से मिलने पहुंचे। परिजन ने कहा कि बेटे की आत्महत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाए। आरोपियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। यह भी कहा कि पुलिस सुनवाई नहीं करेगी तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। डीसीपी सिटी ने बताया कि दंत चिकित्सक के खिलाफ युवती ने 1090 पर शिकायत दर्ज कराई थी। परेशान करने के आरोप लगाए थे। इस मामले में जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - UP: बड़े भैया को मार देंगे...मां को दिखाया डर, फिर छोटे भाई ने की ऐसी हरकत, जानकर रह जाएंगे हैरान
Trending Videos
ये भी पढ़ें - SN Medical College: एसएन मेडिकल कॉलेज में बनेगी 250 बेड की सुपर इमरजेंसी, अब प्लास्टिक सर्जरी भी यहीं होगी
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बावजूद युवती के परिजनों ने महिला हेल्पलाइन पर बेटे के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस के फोन आने की वजह से डा. पियूष तनाव में आ गए। उन्होंने शनिवार रात को घर में बेहोशी का इंजेक्शन लगा लिया था। इससे उनकी माैत हो गई थी। पिता ने बेटे की माैत के लिए युवती, उसके परिजन और पुलिस को जिम्मेदार ठहराया था।
ये भी पढ़ें - फर्जी शस्त्र लाइसेंस प्रकरण: तीन महीने में 6 बार पहुंची एसटीएफ, 6 पत्रावलियां गायब...अटक गई जांच
थाना कमला नगर में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई। मगर अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। इस पर बुधवार को मृतक के परिवार के यशवर्धन आर्या डीसीपी सिटी से मिलने पहुंचे। परिजन ने कहा कि बेटे की आत्महत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाए। आरोपियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। यह भी कहा कि पुलिस सुनवाई नहीं करेगी तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। डीसीपी सिटी ने बताया कि दंत चिकित्सक के खिलाफ युवती ने 1090 पर शिकायत दर्ज कराई थी। परेशान करने के आरोप लगाए थे। इस मामले में जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - UP: बड़े भैया को मार देंगे...मां को दिखाया डर, फिर छोटे भाई ने की ऐसी हरकत, जानकर रह जाएंगे हैरान