{"_id":"67b2b908b08f4549f2009f59","slug":"now-husband-will-drive-in-car-every-day-couple-s-dispute-reached-police-stationwife-returned-on-this-condition-2025-02-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: अब रोज कार में घुमाएगा पति...थाने पहुंचा दंपती का विवाद, इस शर्त पर मायके लौटी पत्नी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: अब रोज कार में घुमाएगा पति...थाने पहुंचा दंपती का विवाद, इस शर्त पर मायके लौटी पत्नी
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 17 Feb 2025 09:50 AM IST
विज्ञापन
सार
दहेज में मिली कार में पति खुद घूमता है, लेकिन वो पत्नी को कहीं नहीं ले जाता है। इस बात से नाराज विवाहिता ने पति की पुलिस से शिकायत की है।

महिला सांकेतिक
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
शादी में मिली कार में पत्नी को न घुमाने का मामला थाने तक पहुंच गया। पत्नी ने परिवार परामर्श केंद्र में मारपीट करने का भी आरोप लगाया। हालांकि बाद में कार में घुमाने की शर्त मान लेने पर दंपती में समझाैता हो गया।
इंजीनियर युवक की शादी फरवरी 2024 में हुई थी। उसे ससुराल से कार, नकदी व अन्य सामान मिले थे। शादी के कुछ दिनों बाद ही दंपती में झगड़ा होने लगा। पत्नी ने आरोप लगाया कि जब कार से उसे कहीं लेकर ही नहीं जाना है तो कार क्यों ली थी। जब भी देखो अपनी मां को घुमाता है।
विरोध करने पर पति ने मारपीट कर दी, इस पर वह मायके चली गई। दो महीने हो गए, पति को कई बार कॉल किए लेकिन वह ससुराल लेने नहीं पहुंचा। थाने में शिकायत दर्ज कराने में रविवार को मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा। काउंसलर ने दोनों पक्षों को बुलाया। पति ने पत्नी की कार में घुमाने वाली शर्त मान ली।

Trending Videos
इंजीनियर युवक की शादी फरवरी 2024 में हुई थी। उसे ससुराल से कार, नकदी व अन्य सामान मिले थे। शादी के कुछ दिनों बाद ही दंपती में झगड़ा होने लगा। पत्नी ने आरोप लगाया कि जब कार से उसे कहीं लेकर ही नहीं जाना है तो कार क्यों ली थी। जब भी देखो अपनी मां को घुमाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विरोध करने पर पति ने मारपीट कर दी, इस पर वह मायके चली गई। दो महीने हो गए, पति को कई बार कॉल किए लेकिन वह ससुराल लेने नहीं पहुंचा। थाने में शिकायत दर्ज कराने में रविवार को मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा। काउंसलर ने दोनों पक्षों को बुलाया। पति ने पत्नी की कार में घुमाने वाली शर्त मान ली।