सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Oil theft from refinery pipeline even police surprised to know vicious method Arrested in encounter

Mathura: रिफाइनरी की पाइप लाइन से तेल चोरी, शातिर का तरीका जान पुलिस भी हैरान; मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार

संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Fri, 18 Oct 2024 04:07 PM IST
विज्ञापन
सार

मथुरा रिफाइनरी की पाइप लाइन से तेल की चोरी करने वाले शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान शातिर के पैर में गोली लगी, जिससे वो घायल हो गया है। आरोपी के सिर पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। 
 

Oil theft from refinery pipeline even police surprised to know vicious method Arrested in encounter
पुलिस टीम - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मथुरा रिफाइनरी की पाइपलाइन में वाल्व लगाकर तेल चोरी करने वाले 50 हजार के इनामी अंतरराज्यीय बदमाश को पुलिस ने बृहस्पतिवार की देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में गोली लगने से शातिर बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से चोरी की बाइक, तमंचा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस इससे पहले उसके 9 साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
loader
Trending Videos




एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि 21 सितंबर 2023 में इंडियन ऑयल कारपोरेशन के उत्तरी क्षेत्र पाइप लाइन प्रबंधक (प्रचालन) अमित कुमार ने सेरसा मार्ग पर रिफाइनरी की तेल पाइप लाइन में वाल्व लगाकर कच्चा तेल चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इस मामले में करीब सात अभियुक्तों की गिरफ्तारी की और 22 लाख 82 हजार 500 की नकदी, 10 हजार लीटर कच्चे तेल से भरा टैंकर बरामद किया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इस मामले में 50 का ईनामी मैनपुरी के थाना किशन स्थित गांव पुवायां निवासी शैलू उर्फ शैलेन्द्र चौहान काफी समय से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसओजी और फरह पुलिस लगातार सुरागकशी में जुटी थी। थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार को सूचना मिली कि तेल चोरी के मामले में वांछित 50 हजार का इनामी मैनपुरी के थाना किशन के पुवायां निवासी शैलू उर्फ शैलेन्द्र चौहान ओल क्षेत्र में देखा गया है। उन्होंने एसओजी टीम प्रभारी राकेश कुमार को साथ लेकर टीम तैयार की और अभियुक्त को ओल क्षेत्र में जाजमपट्टी फरह रोड से नगला अबुआ की ओर जाने वाले रास्ते पर शनिदेव मंदिर के घेर लिया।

बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की, जबाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। तलाशी में उसके कब्जे से तमंचा कारतूस और चोरी की बाइक बरामद हुई है। अभियुक्त के ऊपर फरह के अलावा फतेहपुर के थाना मलवां, औरैया के थाना दिबियापुर, गाजीपुर के थाना गहमर, मैनपुरी के थाना किशनी, मैनपुरी के थाना कोतवाली, झांसी के थाना गुरसहाय, हरियाणा के जिला रेवाड़ी स्थित थाना रमपुरा में दर्ज रिपोर्ट को मिलाकर कुल 16 मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में उसने अपने और साथियों के नाम बताए हैं। उनकी गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी। 


पूर्व में पुलिस इनको कर चुकी है गिरफ्तार
पुलिस ने 10 अक्तूबर 2023 को मैनपुरी के थाना किशन निवासी बबलू पुत्र उर्फ विवेक, फरह के सेरसा निवासी राकेश सिंह, 20 अक्तूबर 2023 को गुजरात के जिला वडोदरा थाना वाड़ी स्थित डभोई रिंग रोड निवासी निशांत किरण कर्णिक, मैनपुरी के थाना कुर्रा स्थित हंसा पोखर निवासी दुर्वेश यादव, मैनपुरी के गांव मथुरिया निवासी रमेश चंद्र यादव को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से पांच लाख रुपये की नगदी बरामद हुई। इसके बाद 10 नवंबर 2023 को इंदौर के तुकोगंज स्थित कंचन विहार निवासी अशोक कुमार को गिरफ्तार कर 12 लाख 50 हजार रुपये की नगदी, इंदौर के थाना द्वारिकापुरी स्थित विदुर नगर निवासी अविनाश को गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से एक 10 हजार लीटर कच्चा तेल और 6 लाख 27 हजार 500 रुपये की नगदी बरामद की। 10 दिसंबर 2023 को लखीमपुर के थाना खीरी स्थित सैय्यद बाड़ा मोहल्ला निवासी मो. वसीम उर्फ सलमान को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया। 


चलती पाइप लाइन में वाल्व लगाकर करते थे कच्चे तेल की चोरी
रिफाइनरी की कच्चे तेल की मुख्य पाइपलाइन में वाल्व लगाकर खेत में एक अन्य पाइप लाइन बिछाकर 300 मीटर दूर टैंकर में क्रूड आयल, डीजल और पेट्रोल भरते थे। किसी को शक न हो इसलिए गिरोह रात में तेल चोरी का कार्य करता था। इसके साथ ही पाइप लाइन से लगातार तेल चोरी नहीं करते थे। क्योंकि पाइप लाइन का में चल रहे तेल का प्रेशर कम होने पर चोरी की जानकारी अधिकारियों को हो जाती। इसलिए कई दिन बाद तेल चोरी करते थे। गिरोह इस कार्य करने में पारंगत है अभियुक्तों को पता होता है कि कहां पर लो प्रेशर एरिया है। वहां पर वाल्व लगाते जाता था। इसी कारण कंट्रोल रुम में कई दिनों तक लो प्रेशर डाउन प्रदर्शित नहीं होता था। 

अन्य राज्यों के पेट्रोल पंप पर बेचते थे चोरी का पेट्रोल-डीजल
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि पाइप लाइन से तेल चोरी कर अन्य प्रदेशों की पेट्रोल पंप पर पेट्रोलियम पदार्थ को बेच देते थे। पेट्रोल पंप स्वामी कम कीमत पर पेट्रोलियम पदार्थ मिलने के लालच में इनसे पेट्रोल और डीजल के खरीद लेते। चूंकि तेल चोरी का था तो पेट्रोल स्वामी से जिस रेट में बात बन जाती उसी रेट में यह लोग डीजल और पेट्रोल को बेचकर मोटी धनराशि कमाते थे। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed