{"_id":"68a16826868996c49d0410d5","slug":"path-to-link-aadhaar-card-and-dl-is-not-easy-2025-08-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ड्राइविंग लाइसेंस: आसान नहीं आधार कार्ड और डीएल को जोड़ने की राह...ये दिक्कत आ रही सामने, लोग परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ड्राइविंग लाइसेंस: आसान नहीं आधार कार्ड और डीएल को जोड़ने की राह...ये दिक्कत आ रही सामने, लोग परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sun, 17 Aug 2025 11:05 AM IST
सार
आधार कार्ड को ड्राइविंग से जोड़ने की प्रक्रिया संभागीय परिवहन विभाग में काफी समय से चल रही है। अब भी पांच लाख से अधिक डीएल आधार से नहीं जोड़े जा सके हैं।
विज्ञापन
ड्राइविंग लाइसेंस (सांकेतिक)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से जोड़ने की राह आसान नजर नहीं आ रही है। लाखों की संख्या में लाइसेंस बिना आधार कार्ड के बने हुए हैं। संभागीय परिवहन विभाग लाइसेंस धारकों को मैसेज भेजकर आधार से जोड़ने की कह रहा है।
संभागीय परिवहन विभाग में वर्ष 2019 से पहले तक मैनुअल ड्राइविंग लाइसेंस तैयार होते थे। इसके बाद स्मार्ट कार्ड तैयार होना शुरू हो गए। स्मार्ट कार्ड की प्रक्रिया के साथ आधार कार्ड जमा होने लगा। इससे पहले हाईस्कूल की मार्कशीट या अन्य प्रमाणपत्र के आधार पर लाइसेंस आसानी से बन जाता था।
विभागीय रिकॉर्ड के हिसाब से वर्ष 2019 से पहले के करीब 8.50 ड्राइविंग लाइसेंस हैं, जिनसे आधार कार्ड को जोड़ा जाना है। लोग लाइसेंस की वैधता समाप्त होने के बाद नवीनीकरण कराने आरटीओ कार्यालय आते हैं। इस वजह से यह कार्य मुश्किल बना हुआ है। अभी तक 2.50 लाख से अधिक पुराने ड्राइविंग लाइसेंस आधार कार्ड जोड़े जा सके हैं, जबकि पांच लाख पर कार्य होना शेष है। यह प्रक्रिया आरटीओ की तरफ से पिछले दो साल से की जा रही है।
Trending Videos
संभागीय परिवहन विभाग में वर्ष 2019 से पहले तक मैनुअल ड्राइविंग लाइसेंस तैयार होते थे। इसके बाद स्मार्ट कार्ड तैयार होना शुरू हो गए। स्मार्ट कार्ड की प्रक्रिया के साथ आधार कार्ड जमा होने लगा। इससे पहले हाईस्कूल की मार्कशीट या अन्य प्रमाणपत्र के आधार पर लाइसेंस आसानी से बन जाता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
विभागीय रिकॉर्ड के हिसाब से वर्ष 2019 से पहले के करीब 8.50 ड्राइविंग लाइसेंस हैं, जिनसे आधार कार्ड को जोड़ा जाना है। लोग लाइसेंस की वैधता समाप्त होने के बाद नवीनीकरण कराने आरटीओ कार्यालय आते हैं। इस वजह से यह कार्य मुश्किल बना हुआ है। अभी तक 2.50 लाख से अधिक पुराने ड्राइविंग लाइसेंस आधार कार्ड जोड़े जा सके हैं, जबकि पांच लाख पर कार्य होना शेष है। यह प्रक्रिया आरटीओ की तरफ से पिछले दो साल से की जा रही है।
नवीनीकरण के समय जन्मतिथि का पेच
ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण के समय सबसे अधिक परेशानी जन्मतिथि की आती है। पहले जन्मतिथि पर अधिक ध्यान नहीं दिया जाता था। अब नवीनीकरण के समय पुराने लाइसेंस के साथ आधार कार्ड भी जमा होता है। दोनों में जन्मतिथि अलग होने पर कंप्यूटर ऑनलाइन रिकॉर्ड दर्ज नहीं करता है। इस वजह से काफी संख्या में लोगों को दोबारा से नया ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना पड़ता था।
प्रक्रिया लगातार चल रही
आरटीओ (प्रशासन) अरुण कुमार ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस से आधार कार्ड का जुड़ा होना अनिवार्य है। इसी संबंध में मैसेज भेजे जाते हैं। यह प्रक्रिया लगातार चल रही है। पुराने सभी ड्राइविंग लाइसेंस का रिकॉर्ड ऑनलाइन करने का प्रयास किया जा रहा है।
ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण के समय सबसे अधिक परेशानी जन्मतिथि की आती है। पहले जन्मतिथि पर अधिक ध्यान नहीं दिया जाता था। अब नवीनीकरण के समय पुराने लाइसेंस के साथ आधार कार्ड भी जमा होता है। दोनों में जन्मतिथि अलग होने पर कंप्यूटर ऑनलाइन रिकॉर्ड दर्ज नहीं करता है। इस वजह से काफी संख्या में लोगों को दोबारा से नया ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना पड़ता था।
प्रक्रिया लगातार चल रही
आरटीओ (प्रशासन) अरुण कुमार ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस से आधार कार्ड का जुड़ा होना अनिवार्य है। इसी संबंध में मैसेज भेजे जाते हैं। यह प्रक्रिया लगातार चल रही है। पुराने सभी ड्राइविंग लाइसेंस का रिकॉर्ड ऑनलाइन करने का प्रयास किया जा रहा है।